इंदौर के रेटिना स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत दो मरीजों की आंखों की रेटिना संबंधी सर्जरी की गई। दोनों मरीजों को रेटिनल डिटैचमेंट संबंधी समस्या थी, जिसका ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन रेटिना स्पेशियलिटी हॉस्पिटल की टीम ने किया। ऑपरेशन पश्चात डॉक्टर ने बताया कि सर्जरी सफलतापूर्वक संपन्न हुई।
गौरतलब है कि दोनों मरीजों की आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नहीं थी कि वे ऑपरेशन का खर्च उठा सकें| आयुष्मान भारत योजना की वजह से मरीजों को ये सुविधाएं निशुल्क मिलीं।
रेटिना स्पेशियलिटी हॉस्पिटल ने आयुष्मान भारत की टीम का धन्यवाद किया। दोनों मरीज ऑपरेशन के पश्चात संतुष्ट हैं व उन्होंने आयुष्मान भारत व रेटिना स्पेशियलिटी हॉस्पिटल की टीम को धन्यवाद दिया है। भविष्य में इस योजना के तहत कई ज़रूरतमंद व असहाय गरीब परिवारों को विश्वस्तरीय सेवाएं मिलेंगी। यह जानकारी डॉ.गौतम पाटीदार एवं राजेश पटेल ने दी।
प्रेषक : राजेश पटेल
आयुष्मान भारत योजना की सच्चाई!
अब ‘आयुष्मान भारत योजना’ के लिए अनिवार्य नहीं ‘आधार’
आयुष्मान भारत योजना विडियो: क्या 90 हजार में संभव है बायपास सर्जरी ?
