आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 (ICC World Cup 2019) का पहला मैच मेजबान इंग्लैंड और मेहमान दक्षिण अफ्रीका (ENG vs SA Match 1) के बीच खेला गया| इस मुकाबले को इंग्लैंड की टीम ने अपने नाम किया| वहीं 31 मई यानी आज विश्व कप का दूसरा मैच पाकिस्तान और वेस्टइंडीज (World Cup 2019 Match 2 Live Streaming) के बीच खेला जाएगा| इस मुकाबले में वेस्टइंडीज का पलड़ा भारी नजर आ रहा है| वेस्टइंडीज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अभ्यास मैच में 421 रन बनाकर यह साबित कर दिया कि वह भी विश्व कप की प्रवल दावेदार है और बड़ी-बड़ी टीमों को टक्कर देने का दम रखती है|
ICC Cricket World Cup 2019 : Pak-vs-wi-match-2-live Update:
7 विकेट से जीता वेस्टइंडीज….
13.4 over – WI-108/3
21.4 over – Pak-106/10
10 over – WI-71/2 | गेल (49), पूरन (6) | जीत के लिए 35 रनों की जरूरत
6.2 over – WI-48/2 | गेल (33)
वेस्टइंडीज को डेरेन ब्रावो (0) के रूप में दूसरा झटका लगा|
वेस्टइंडीज को शाई होप के रूप में पहला झटका लगा है|
2 over – WI-12/0 | होप (2), गेल (9)
वेस्टइंडीज़ की पारी शुरू हो चुकी है| शाई होप और क्रिस गेल बल्लेबाजी करने के लिए आ गए हैं|
21.4 over – Pak-105/10
पाक की पारी का शर्मनाक अंत
थॉमस को 4, होल्डर को 3, रसेल को 2 सफलता|कॉटरेल को मिला 1 विकेट |
फखर और आजम ने बनाये सर्वाधिक 22 -22 रन|
विकेटों का पतन- 17-1 (Imam-ul-Haq, 2.6), 35-2 (Fakhar Zaman, 5.5), 45-3 (Haris Sohail, 9.4), 62-4 (Babar Azam, 13.1), 75-5 (Sarfaraz Ahmed, 16.1), 77-6 (Imad Wasim, 16.6), 78-7 (Shadab Khan, 17.3), 81-8 (Hasan Ali, 18.3), 83-9 (Mohammad Hafeez, 19.3), 105-10 (Wahab Riaz, 21.4)
Carnage at Trent Bridge! Three wickets in quick succession and Pakistan are now eight down!#WIvPAK LIVE ?https://t.co/YTelzKYwRl pic.twitter.com/LkTU2aKYAH
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) May 31, 2019
21 over – Pak-103/9
20 over – Pak-86/9
19.3 over – Pak-83/9
18.4 over – Pak-81/8
18 over – Pak-80/7
होल्डर को तीन, रसेल, और थॉमस को दो-दो सफलता|कॉटरेल को मिला एक विकेट |
17.3 over – Pak-78/7
16.5 over – Pak-77/6
16.1 over – Pak-75/5
विकेटों का पतन -17-1 (Imam-ul-Haq, 2.6), 35-2 (Fakhar Zaman, 5.5), 45-3 (Haris Sohail, 9.4), 62-4 (Babar Azam, 13.1), 75-5 (Sarfaraz Ahmed, 16.1), 77-6 (Imad Wasim, 16.6)
कप्तान होल्डर ने किया कप्तान सरफराज अहमद का शिकार
सरफराज अहमद भी आउट | आधी पाक टीम पवेलियन में
15 over – Pak-72/4
13.1 over – Pak-62/4
पाक का टॉप आर्डर ध्वस्त
12 over – Pak-58/3
9.4 over – Pak-45/3
रसेल को दूसरी सफलता
7.3 over – Pak-42/2
आंद्रे रसेल ने दिलवाई सफलता|
पाक को दूसरा झटका| दोनों ओपनर पवेलियन लौटे, फखर 22 रन बनाकर आउट |
5 over – Pak-33/1
3 over – Pak-17/1
इमाम उल हक़ आउट , कॉटरेल ने दिलाई सफलता|
2 over – Pak-11/0
कप्तान जेसन होल्डर दुसरी छोर से आक्रमण पर|
1 over – Pak-1/0
शेल्डन कॉटरेल डाल रहे है पहला ओवर|
पाक के लिए सलामी जोड़ी के रूप में फकर जमान और इमाम उल हक़ मैदान पर|
पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज : मैच नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज स्टेडियम में खेला जा रहा है|
वेस्टइंडीज ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया|
Video : Ben Stokes ने पकड़ा आश्चर्यजनक कैच, देखा क्या?
कौन मारेगा बाजी? (World Cup 2019 Match 2 Live Streaming)
⏰ Fans attending #WIvPAK at @TrentBridge tomorrow are reminded to arrive early as the venue will be busy.
?️ If you're collecting tickets, the box office will be open from 8am for collections. pic.twitter.com/JJ5b4iVQKT
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) May 30, 2019
पाकिस्तान और वेस्टइंडीज (World Cup 2019 Match 2 Live Streaming) बीच होने वाले इस मुकाबले में संभवतः वेस्टइंडीज की जीत हो सकती है| वेस्टइंडीज की ओर से बल्लेबाजी में शाई होप अपना कमाल दिखा सकते हैं| उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ अभ्यास मैच में एक शानदार शतकीय पारी खेली थी| वहीं आंद्रे रसेल के बल्ले से भी एक आतिशी पारी देखने को मिल सकती है| बात की जाए गेंदबाजी की तो जेसन होल्डर और केमर रोच गेंदबाजी में अपना कमाल दिखा सकते हैं|
विश्व कप के पहले ही मुकाबले में बने 6 जबरदस्त रिकॉर्ड…
पाकिस्तान की ओर से बाबर आज़म शतकीय पारी खेल सकते हैं| उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलना काफी पसंद है| वेस्टइंडीज के खिलाफ उनकी पिछली 6 पारियां देखें तो वे क्रमशः इस प्रकार हैं : – 120, 123, 117, 13, 125* & 16| बाबर के अलावा शोएब मलिक के बल्ले से शानदार पारी देखने को मिल सकती है| गेंदबाजी में हसन अली और शहीन अफरीदी अपना कमाल दिखा सकते हैं|
पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज मुकाबला नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज स्टेडियम में खेला जाएगा| पाकिस्तान और वेस्टइंडीज (PAK vs WI Match 2) के बीच होने वाले इस मैच की शुरुआत भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 3 बजे से होगी| विश्व कप 2019 के इस मुकाबले को आप स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 2, स्टार स्पोर्ट्स 2, स्टार स्पोर्ट्स 3 पर देख सकेंगे| हिंदी कमेंट्री के लिए स्टार स्पोर्ट्स हिंदी पर देखें| साथ ही आप PAK vs WI Match 2 की LIVE स्ट्रीमिंग हॉट स्टार पर भी देख सकते हैं|
वेस्टइंडीज की संभावित टीम
क्रिस गेल, एविन लुईस, शाई होप, डैरेन ब्रावो, हेटमेयर, आंद्रे रसेल, जेसन होल्डर, एशले नर्स, शेल्डन कॉटरेल, ओशन थॉमस, केमर रोच|
पाकिस्तान की संभावित टीम
WC 2019 Opening Ceremony Video : धमाकेदार आग़ाज़, कुंबले-फरहान अख्तर पहुंचे लंदन
फखर ज़मान, इमाम-उल-हक, बाबर आज़म, हारिस सोहेल, सरफराज अहमद, शोएब मलिक, इमाद वसीम, शादाब खान, मोहम्मद आमिर, हसन अली, शहीन अफरीदी|
