आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के दूसरे मैच में पाकिस्तान की टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ बड़ी हार का सामना करना पड़ा| इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 21.4 ओवर में 105 रन बनाए| वेस्टइंडीज ने इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया| वेस्टइंडीज ने इस मैच में 7 विकेट से जीत दर्ज की| इसी के साथ पाकिस्तान ने एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है|
PAK vs WI : तुझसे ना हो पाएगा..ओ पकिस्तान!
WOW!
What a performance by the #MenInMaroon – they've bowled out Pakistan for just 105. #WIvPAK LIVE ?https://t.co/YTelzKYwRl pic.twitter.com/vjdSCzePTl
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) May 31, 2019
पाकिस्तान की टीम ने वर्ल्ड कप इतिहास में अपना दूसरा न्यूनतम स्कोर भी बना दिया| इससे पहले पाकिस्तानी टीम ने साल 1992 के वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ 74 रनों पर ऑल आउट हो गई थी| हालांकि वह मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था और उसका रिजल्ट नहीं आया था| साल 1992 विश्व कप के अंत में पाकिस्तान ने आचा प्रदर्शन किया था और पहली बार इस खिताब को भी अपने नाम किया था|
World Cup 2019 : सहवाग के सवाल और गांगुली के जवाब
Which captain are you backing today?
1) #JasonHolder
2) #SarfarazAhmed#CWC19 #WIvPAK #MenInMaroon #WeHaveWeWill pic.twitter.com/MP49IyRCmX— Cricket World Cup (@cricketworldcup) May 31, 2019
नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पाकिस्तान टीम की हालत इतनी खराब रही कि उसके सात बल्लेबाज दहाईं का आंकड़ा नहीं पार कर पाए| पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा रन फखर जमान (22) और बाबर आजम (22) ने बनाए| इसके अलावा वहाब रियाज (18) और मोहम्मद हफीज (16) ही दहाई के स्कोर को पार कर पाए| इसके अलावा इमाम-उल-हक 2, हैरिस सोहेल 8, सरफराज अहमद 8, इमाद वसीम और हसन अली 1-1 रन बनाकर आउट हो गए| जबकि शादाब खान खाता भी नहीं खोल पाए| वहीं मोहम्मद आमिर नाबाद तीन रन बनाकर लौटे|
Carnage at Trent Bridge! Three wickets in quick succession and Pakistan are now eight down!#WIvPAK LIVE ?https://t.co/YTelzKYwRl pic.twitter.com/LkTU2aKYAH
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) May 31, 2019
वेस्टइंडीज की ओर से ओशेन थॉमस ने 5.4 ओवर में 27 चार विकेट लिए, जबकि कप्तान जेसन होल्डर ने 5 ओवर में 42 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए| आंद्रे रसेल ने भी शानदार गेंदबाजी की और पावरप्ले में तीन ओवर की गेंदबाजी करते हुए चार रन दिए और दो विकेट अपने नाम किया| इसके अलावा शेल्डन कॉटरेल को एक सफलता मिली|
WC 2019 PAK vs WI Match 2 Live: पाकिस्तान की हार…
