विश्व कप 2019 का उद्घाटन मुकाबला मेजबान इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका (World Cup 2019 Match 1 Highlights ) के बीच खेला गया| इस मुकाबले में इंग्लैंड की एकतरफा जीत हुई| टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका के कप्तान फाफ डू प्लेसिस (Faf Du Plessis) ने इंग्लैंड को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया| इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 311/8 रन बनाए| इस लक्ष्य को अफ्रीका की टीम हासिल करने में नाकाम रही|
ENG vs SA : इंग्लैंड के लिए खतरा बन सकते हैं ये 3 गेंदबाज
अफ्रीका की टीम 207 रनों पर ऑलआउट हो गई और इंग्लैंड ने इस मैच को 104 रनों से अपने नाम कर लिए| विश्व कप के पहले ही मुकाबले में कई बड़े रिकॉर्ड बने आइए एक बार इन रिकार्ड्स (World Cup 2019 Match 1 Highlights ) पर नजर डालते हैं|
England are off to a winning start!
Archer takes three wickets, while Plunkett and Stokes get two each as the hosts beat South Africa by 104 runs! #ENGvSA SCORECARD ⬇️ https://t.co/nH52002J64 pic.twitter.com/dT8xVHtmOs
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) May 30, 2019
World Cup 2019 Match 1 Highlights :
1 . इमरान ताहिर (Imran Tahir) ने रचा इतिहास
A wicket in the 1⃣st over for Imran Tahir – the ?? player to keep your ? on! ?
Are you taking notes on how ?? could counter his attack?Tweet your tips and tricks for #TeamIndia using #CricketKaCrown & tune in to Star Sports NOW to watch #ENGvSA! pic.twitter.com/QsUBtI6Rlh
— Star Sports (@StarSportsIndia) May 30, 2019
साउथ अफ्रीका के लिए गेंदबाजी की शुरुआत स्पिन गेंदबाज इमरान ताहिर (Imran Tahir) ने की| इमरान विश्व कप में पारी का पहला ओवर डालने वाले पहले स्पिन गेंदबाज बन गए हैं|
2 . पहले ही ओवर में लिया विकेट
Few things I look forward to as much as an Imran Tahir wicket#CWC19 #ProteaFire #ENGvSA pic.twitter.com/vtmHZCMRgH
— Annanya (@annanyajohari) May 30, 2019
इमरान ताहिर (Imran Tahir) ने पहले ही ओवर की दूसरी गेंद पर इंग्लैंड के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (0) को आउट कर दिया| ताहिर विश्व कप के पहले ही ओवर में विकेट लेने वाले पहले स्पिनर गेंदबाज बन गए हैं|
WC 2019 Opening Ceremony Video : धमाकेदार आग़ाज़, कुंबले-फरहान अख्तर पहुंचे लंदन
3 . 200 वनडे खेलने वाले पहले इंग्लिश खिलाड़ी
इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैदान पर उतरने के साथ ही इंग्लैंड के लिए 200 वनडे मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गए| इससे पहले पॉल कॉलिंगवुड (197) इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा वनडे मैच खेलने वाले खिलाड़ी थे| टॉप-5 ऐसे खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार हैं|
इयोन मोर्गन – 200*
पॉल कॉलिंगवुड – 197
जेम्स एंडरसन – 194
एंड्रयू स्टुअर्ट – 170
इयान बेल – 161
World Cup 2019 Eng vs SA Live : साउथ अफ्रीका की करारी हार
4. इयोन मोर्गन ने छुआ 7000 का आंकड़ा
इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) ने अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में 7000 रनों का आंकड़ा भी पार कर किया| इयोन मॉर्गन यह मुकाम हासिल करने वाले 41वें बल्लेबाज बन गए| बता दें कि इनमें से 744 रन मोर्गन ने आयरलैंड के लिए साल 2006-09 के बीच बनाये|
5 . गांगुली को छोड़ा पीछे
इसी के साथ मॉर्गन ने सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली को पीछे छोड़ दिया है| मॉर्गन (Eoin Morgan) कुल 192 छक्के जमा चुके हैं, जबकि गांगुली ने 190 छक्के जड़े हैं|
6 . ग्रीम स्मिथ को पीछे छोड़ा
साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गयी 57 रनों की पारी के दौरान ही मॉर्गन (7034) ने वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ (6989) को पीछे छोड़ दिया है|
