पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने कहा था कि वो हिंदुस्तान को दिखाएंगे कि अल्पसंख्यकों से कैसे बर्ताव करते हैं. उनके इस बयान को अभिनेता नसीरुद्दीन शाह (Today Cartoon On Naseeruddin Shah) से जोड़कर देखा गया क्यों कि उन्होंने देश के हालात पर चिंता जताई थी और कहा था कि वो बच्चों को लेकर देश में असुरक्षित महसूस कर रहे हैं| इमरान के बयान पर अब नसीर ने द इंडियन एक्सप्रेस से कहा कि मुझे लगता है कि मिस्टर ख़ान को उन मुद्दों पर ही बात करनी चाहिए, जो उनके देश से जुड़े हैं. उन्हें ऐसे मुद्दों के बीच में नहीं आना चाहिए, जिनसे उनका कोई वास्ता नहीं| इस मुद्दे पर कार्टूनिस्ट का नज़रिया|
एक का मकान नहीं, दूसरे की पहचान नहीं
भगवान भी असमंजस में…
सबकी आंखों और मुंह पर बंधी पट्टी…

Comment
2 Comments
Pingback: Merry Christmas 2018 : Talented India Today Cartoon On Christmas 2018
Pingback: Talented India Today Cartoon On Bihar NDA Seats : Cartoonist's View