देश में आगामी गणतंत्र दिवस की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं| इस बार दक्षिण अफ़्रीकी देश के राष्ट्राध्यक्ष का स्वागत करने के लिए खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कालीन बिछा रहे हैं, जबकि देश में बैठे उनके वही राम, जिनके सहारे वे सरकार में आए थे, वे अभी भी इंतज़ार में हैं| राम भी सोच रहे हैं कि शायद इसके बाद ही मोदी उनकी नगरी में भी पहुंच जाए|

Comment
1 Comment
Pingback: Talented India Today Cartoon On Nickyanka Delhi Reception & Bulandshahar