गुजरात में पाटीदारों के विश्व उमिया फाउंडेशन (वीयूएफ) ने मंदिर और कम्युनिटी कॉम्प्लेक्स के लिए तीन घंटे में 150 करोड़ रुपए जुटाए। रविवार को पाटीदार समाज के लोगों ने वीयूएफ की पहली बैठक बुलाई थी। इसमें लोगों से अहमदाबाद में 40 एकड़ में बनाए जाने वाले उमियाधाम मंदिर के लिए दान की अपील की गई। लोगों ने दिल खोलकर औसतन हर मिनट 84 लाख रुपए दान दिया। इतना सक्षम होने के बावजूद यह समाज आरक्षण की मांग करता है| इस मुद्दे पर कार्टूनिस्ट का नज़रिया|

Comment