विधानसभा चुनाव की वोटिंग के लिए मुख्य निर्वाचन कार्यालय की तरफ से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। चुनाव प्रचार भी बंद हो गया है और अब सबकी नजरें मतदाताओं पर टिकी हैं| वोटरों को लुभाने के लिए कुछ इलाकों में शराब, पैसे व अन्य कीमती चीजें बांटी गई। इस मुद्दे पर कार्टूनिस्ट का नज़रिया|
चुुनाव लड़ने की योग्यता ही अलग है
पहले दुम हिलाते हैं, बाद में हाथ नहीं आते हैं…
अभी तो मतदाता भगवान के समान…

Comment
1 Comment
Pingback: आम जनता का क्या ? - Talentedindia