यूपी के गाजियाबाद में एक मंदिर में पानी पीने गए एक बच्चे की पिटाई का मामला तो याद होगा इसी मंदिर के प्रमुख और अखिल भारतीय संत परिषद के राष्ट्रीय संयोजक और शिव शक्ति धा’म डासना के संत यति नरसिंहानंद सरस्वती पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम (APJ Abdul Kalam) को “जि’हादी” और पेगमबर मोहम्मद को दलाल कहने के बाद अब गांधी जी को गद्दार कहते हुए अपनी देश भक्ति का सुबुत दे रहे हैं,,, मौजुदा देशभक्ति का मतलब तो आप जानते ही हैं?

Comment