प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने गुरुवार को फिर से प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ले ली है। अब आने वाले पांच साल तक देश में फिर मोदी राज चलने वाला है। पिछली सरकार में जैसे साधू-संतों का ढोंग, गोहत्या के नाम पर हिंसा, कालेधन लाने के बजाय भगोड़ो की संख्या में वृद्धि हुई। वैसा ही शायद यह कार्यकाल भी चलने वाला है।
टाइम TIME की बात है
Today Cartoon : मोदी की शपथ के बाद बापू सदमे में !
Today Cartoon : इस्तीफ़े की नौटंकी: लौट के राहुल पद को आए

Comment