लंबे इंतज़ार के बाद चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शिओमी ने नया स्मार्टफ़ोन रेड्मी नोट 6प्रो लॉन्च कर दिया है| नई दिल्ली में आयोजित एक इवेंट में कंपनी ने नए रेडमी नोट सीरीज़ के नए डिवाइस से पर्दा उठाया| कम्पनी पहले ही थाइलैंड और इंडोनेशिया लॉन्च किया था| कंपनी ने इसे दो वैरिएंट के साथ भारतीय बाज़ार में उतारा है| इनकी कीमत की बात की जाए तो इसके 4 जीबी रैम और 32 जीबी वाले वैरिएंट की कीमत 13,999/- रुपए है| वहीं 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 15,999/- रुपए राखी गई है| यह फोन रेड, ब्लू, रोज़ गोल्ड और ब्लैक कलर में मिलेगा|
रेड्मी नोट 6 प्रो की स्पेसिफिकेशन्स
#RedmiNote6Pro has the best camera setup in its class with Quad camera & AI scene detection, #KoiDebateNahi. Get yours in the #BlackFridaySale tomorrow at 12 PM on https://t.co/D3b3Qt4Ujl, Mi Home, & @flipkart. Starts from ₹12,999 & bank cashback offers. https://t.co/NLV0OgvbcC pic.twitter.com/xmVbLw1RqM
— Mi India #SmarterLiving2021 (@XiaomiIndia) November 22, 2018
रेडमी नोट 6 प्रो में 6.26 इंच फुलएचडी+ 2280×1080 पिक्सल रेजॉलूशन है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है| डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास मिलता है| फोन में 1.8 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर दिया गया है| फोन में 4 जीबी और 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज दी है| स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ा सकते हैं|
AI selfies are much cooler. #RedmiNote6Pro dual selfie camera comes equipped with AI scene detection. Get yours in the #BlackFridaySale tomorrow at 12 noon on https://t.co/D3b3Qt4Ujl, Mi Home, & @flipkart. Price starting ₹12,999 and bank cashback offers. https://t.co/arS0FKMjPD pic.twitter.com/alaUgfuey6
— Mi India #SmarterLiving2021 (@XiaomiIndia) November 22, 2018
रेडमी नोट 6 प्रो में डिस्प्ले नॉच डिज़ाइन दी गई है और इसमें डुएल फ्रंट कैमरा भी है| इसमें रियर पर वर्टिकल डुएल रियर कैमरा दिया गया है| स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर व इन्फ्रारेड सेंसर भी दिया गया है| इस स्मार्टफोन में डुएल सिम दी गई है, जो डुएल वीओएलटीई सपोर्ट करता है, यानी एक साथ दोनों सिम स्लॉट पर 4जी वीओएलटीई सिम का इस्तेमाल किया जा सकता है|
For selfies that slay, #RedmiNote6Pro features a dual front camera 20MP+2MP. On sale tomorrow at 12 noon in the #BlackFridaySale on https://t.co/D3b3Qt4Ujl, Mi Home, & @flipkart. Available at a discounted price starting ₹12,999 and bank cashback offers. https://t.co/JpbR1EFpXX pic.twitter.com/hQTEVWhn86
— Mi India #SmarterLiving2021 (@XiaomiIndia) November 22, 2018
फोटोग्राफी के लिए फोन में अपर्चर एफ/1.9, डुएल पिक्सल ऑटोफोकस, ईआईएस और डुएल-टोन एलईडी फ्लैश के साथ 12 मेगा पिक्सल प्राइमरी सेंसर व 5 मेगा पिक्सल सेकंडरी सेंसर मिलता है| फोन में आगे की तरफ 20 मेगा पिक्सल प्राइमरी व 2 मेगा पिक्सल डेप्थ सेंसिंग सेकंडरी सेटअप दिया गया है| पॉवर के लिए इसमें 4000एमएएच की बैटरी दी गई है| कनेक्टिविटी के लिए रेडमी नोट 6 प्रो में 4जी वीओएलटीई, 3जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ व जीपीएस जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन है|
