रिलायंस जियो (Reliance JIO) के आते ही सभी टेलिकॉम कंपनियों में हड़कंप मच गया। जियो (Reliance JIO) ने शुरुआत में अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए फ्री में सर्विस दी। इसके बाद जियो (Reliance JIO) ने बाकी सभी टेलिकॉम कंपनियों से सस्ते दामों में अपने प्लान उतारे। हालांकि इसके बाद से सभी टेलिकॉम कंपनियों में होड़ मच गई। सभी टेलिकॉम कंपनियां अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए एक से बढ़ कर एक शानदार प्लान्स लांच करने लगे। इससे उपभोक्ताओं को भी काफी लाभ मिला। इसी क्रम में एक बार फिर रिलायंस जियो (Reliance JIO) ने तहलका मचा दिया है। रिलायंस जियो (Reliance JIO) एक बार अपने ग्राहकों के लिए एक शानदार ऑफर (Reliance Jio Celebration Pack March 2019 Offers) लेकर आया है।
स्मार्टफोन खरीदने से पहले जान लें Redmi 7 के बारे में
रिलायंस जियो (Reliance JIO) ने आपने ग्राहकों के लिए जियो सेलिब्रेशन पैक (Reliance Jio Celebration Pack March 2019 Offers) लांच किया है। क्या ख़ास है रिलायंस जियो (Reliance JIO) के इस ऑफर में? तो आपके इस सवाल का जवाब हम आपको दे रहे हैं। हम बताते हैं कि रिलायंस जियो (Reliance JIO) अपने इस नए प्लान में अपने ग्राहकों के लिए क्या लेकर आया है। इस ऑफर के तहत जियो अपने ग्राहकों को 10GB डेटा देने जा रहा है। जी हां जियो (Reliance JIO) अपने ग्राहकों को 5 दिनों के लिए 2जीबी 4जी डेटा ऑफर कर रहा है। जियो की तरफ से यह ऑफर केवल अपने प्राइम सब्सक्राइबर (Prime Subscriber) के लिए ही है। अगर आपने भी रिलायंस जियो (Reliance JIO) की प्राइम मेम्बरशिप (Prime Membership) ले रखी है और आप भी प्राइम सब्सक्राइबर (Prime Subscriber) में शामिल हैं तो आपको भी इस ऑफर का लाभ मिलेगा।
Wow : मात्र आधी कीमत में मिल रहे स्मार्टफोन
अगर आप जानना चाहते हैं कि आप इस ऑफर का लाभ आप उठा सकते हैं या नहीं तो आपको हमारे द्वारा बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा। सबसे पहले तो आप अपने स्मार्टफोन में माय जियो ऐप (MY JIO APP) पर जाएं। अब यहां लॉग-इन करें। अब आपको यहां वन टाइम पासवर्ड (OTP) मिलेगा जिसे डालकर आप एंटर करें। अब आपको माय प्लान्स पर क्लिक करना होगा। यहां आपक प्लान के नीचे ही आपको जियो सेलिब्रेशन पैक (Reliance Jio Celebration Pack March 2019 Offers) की जानकारी मिल जाएगी। इसके अलावा आप 1299 पर कॉल या फिर SMS के माध्यम से भी इस ऑफर की जानकारी हासिल कर सकते हैं। जियो (Reliance JIO) का यह ऑफर केवल 24 मार्च से 28 मार्च तक के लिए ही लागू होगा। आप अगले 4 दिनों तक प्रतिदिन 2 जीबी 4 जी डेटा का फ्री लाभ ले सकते हैं।
आईफोन खरीदने वालों के लिए खुशखबरी
रहें हर खबर से अपडेट, ‘टैलेंटेड इंडिया’ के साथ| आपको यहां मिलेंगी सभी विषयों की खबरें, सबसे पहले| अपने मोबाइल पर खबरें पाने के लिए आज ही डाउनलोड करें Download Hindi News App और रहें अपडेट| ‘टैलेंटेड इंडिया’ की ख़बरों को फेसबुक पर पाने के लिए पेज लाइक करें – Talented India News
