भारत में स्मार्टफोन का क्रेज इतना अधिक है। की आये दिन लोगों को नए मॉडल के स्मार्टफोन का इंतजार रहता है। लेकिन आज बाजार में ऐसा स्मार्टफोन लांच हुआ है। जिसमे आपको किफायती कीमत में सब मिलेगा , शानदार कैमरा, बेहतरीन डिसप्ले ,और अत्याधिक स्टोरेज , इस मोबाइल का नाम है रेडमी नोट 8 प्रो (Redmi Note 8 Pro) जिसमे 64 मेगापिक्सेल का कैमरा इसकी सबसे बड़ी खूबी है. यह फोन रेडमी नोट 7 प्रो (Redmi Note 7 Pro) का सक्सेसर है. रेडमी नोट 7 प्रो में डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ 48 मेगापिक्सेल का प्राइमरी कैमरा था, वहीं रेडमी नोट प्रो 8 में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप (Quad Core Camera Setup) है. इसके अलावा यह नया स्मार्टफोन octa-core MediaTek Helio G90T से पावर्ड है, जो गेमिंग अनुभव को काफी बेहतरीन बनाता है. बता दें कि पूरी दुनिया में रेडमी नोट के 10 करोड़ से ज़्यादा यूज़र्स हो चुके हैं.
दुनिया के सबसे तेज प्रोसेसर के साथ आता है OnePlus 7 Pro
इस मोबाइल में एंड्रॉयड पाई 9.0 आधारित MIUI 10 मिलेगा। इसके अलावा इस फोन में 6.53 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2340 पिक्सल है। इस फोन में मीडियाटेक का हीलियो G90T प्रोसेसर है जिसे खासतौर पर गेमर्स के लिए बनाया गया है। इस फोन में 8 जीबी रैम मिलेगी और कूलिंग के लिए लिक्विड कूलिंग सपोर्ट मिलेगा।
रेडमी नोट 8 प्रो कंपनी का पहला स्मार्टफोन है जिसमें 64 मेगापिक्सल का कैमरा है। इस फोन में चार रियर कैमरे हैं जिनमें एक कैमरा 64 मेगापिक्सल का दूसरा, 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल और अन्य दो कैमरे 2-2 मेगापिक्सल के हैं। वहीं सेल्फी के लिए इसमें 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
20 अक्टूबर से शुरू होगी Samsung Galaxy Fold की डिलीवरी
इस फोन में 4500mAh की बैटरी है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है और इसके लिए 18 वॉट का फास्ट चार्जर भी मिलेगा। इसमें यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट मिलेगा। ऑडियो के लिए 3.5एमएम का हेडफोन जैक और रिमोट के लिए IR ब्लास्टर का भी सपोर्ट है।
रेडमी नोट 8 प्रो की भारत में कीमत 14,999 रुपये से शुरू होती है. यह कीमत 6 जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले फोन की है. वहीं 6 जीबी रैम और 128 स्टोरेज वाले फोन की कीमत 15,999 रुपये होगी. बात करें 8 जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले फोन की, तो इसकी कीमत 17,999 रुपये होगी. इस मोबाइल की ऑनलाइन बिक्री 21 अक्टूबर को अमेज़न पर की जायेगी।
Xiaomi ने लॉन्च किया Redmi 8 स्मार्टफोन
-Mradul tripathi
