वनप्लस 6टी का मैकलॉरेन एडिशन भारतीय बाज़ार में लॉन्च कर दिया गया है| मुंबई में एक आयोजन के दौरान इसके नए वैरिएंट को लॉन्च किया गया| इस स्मार्टफोन में 10 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज दिया गया है| वनप्लस 6टी मैकलॉरेन एडिशन में रियर पेनल पर ग्लास के नीचे कार्बन फाइबर पैटर्न है| भारत में इसे 50,999/- की कीमत के साथ लॉन्च किया गया है|
इसका पिछला वैरिएंट इस वर्ष अक्टूबर में पेश किया गया था| 8 जीबी रैम और 256 जीबी वाले इस वैरिएंट की कीमत 45,999/- रुपए रखी गई थी यानी पिछले वैरिएंट के मुकाबले इसका नया वैरिएंट काफी महंगा है| वनप्लस 6टी के मैकलॉरेन एडिशन की बिक्री 15 दिसंबर से अमेज़न इंडिया और वनप्लस इंडिया की वेबसाइट पर शुरू होगी| साथ ही यह चुनिंदा शहरों में वनप्लस के ऑफलाइन स्टोर में भी उपलब्ध होगा|
वनप्लस 6टी का मैकलॉरेन एडिशन लॉन्च ऑफर
Trying out some of the awesome AR features of the #OnePlus6T, McLaren Edition. ? #NeverSettle pic.twitter.com/MB8KZugEgB
— McLaren (@McLarenF1) December 11, 2018
वनप्लस 6टी मैकलॉरेन एडिशन के लॉन्च ऑफर की बात करें तो कंपनी की पांचवीं सालगिरह के मौके पर ऑफर्स 15 दिसंबर से 24 दिसंबर को उपलब्ध होंगे| ये ऑफर नए वैरिएंट के साथ वनप्लस 6टी के अन्य वैरिएंट के लिए भी दिए जाएंगे| एक्सिस बैंक कार्ड के साथ ईएमआई ट्रांजेक्शन पर 2,000 रुपए कैशबैक मिलेगा| एक्सिस बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से किसी भी प्लेटफॉर्म पर खरीदारी करने पर 1,500 रुपए कैशबैक मिलेगा| इतना ही नहीं पुराने वनप्लस हैंडसेट को एक्सचेंज करने पर 3,000 रुपए की छूट मिलेगी और किसी अन्य डिवाइस पर अतिरिक्त 2,000 रुपए की छूट दी जाएगी|
वनप्लस 6टी का मैकलॉरेन एडिशन की खासियत
यह फोन एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित ऑक्सीजन ओएस पर चलेगा| इसमें 6.41 इंच का फुल-एचडी+ (1080×2340 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले है| डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 की प्रोटेक्शन है| इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है| इसके कैमरे की बात करें तो इसमें डुएल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है| इसकी इनबिल्ट स्टोरेज 256 जीबी है| यह माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट नहीं करता है|
कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802एसी, ब्लूटूथ 5.0, एनएफसी, जीपीएस/ ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं| फोन में 3,700 एमएएच की बैटरी है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है|
OnePlus 6T : शानदार ऑफर, जीतें इनाम
OnePlus 6T लॉन्च, एक से बढ़कर एक फीचर
फ्री में मिलेगा वनप्लस 6 मोबाइल फोन
