पिछले साल की आखिरी तिमाही में Bajaj Auto Limited (बजाज ऑटो लिमिटेड) की चांदी रही| साल के अंत में त्योहारी सीजन में कंपनी के दो-पहिया वाहनों की बढ़ी मांग का पूरा फायदा उठाया और कंपनी की सेल्स रिपोर्ट (Bajaj Auto Limited Sales Report 2018) पर इसका असर देखा गया है| Bajaj Auto की तरफ से जारी रिपोर्ट में बताया गया है कि 31 दिसंबर 2018 को खत्म होने वाली तीसरी तिमाही में कंपनी की बिक्री में 20.49 फीसद की बढ़त दर्ज की है |
रिपोर्ट के अनुसार (Bajaj Auto Limited Sales Report 2018) –
साल के आखिरी तिमाही में कंपनी को कुल 1220.77 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है|
31 दिसंबर 2017 की आखिरी तिमाही से इसकी तुलना की जाए तो कंपनी को उस समय 1,013.16 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था|
Bajaj Auto ने मुंबई शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा की FY 2018-19 की तीसरी तिमाही में कुल आय 7,879.34 करोड़ रुपये हो गई है|
कंपनी को इस दौरान 19.49 फीसदी की बढ़त हासिल हुई |
तुलना अगर दिसंबर 2017 की आखिरी तिमाही से की जाए तो कंपनी की कुल आय 6,595.22 करोड़ रुपये थी|
इस दौरान Bajaj Auto के कुल 12,59,828 वाहन बिके|
यहां 26 फीसदी की बढ़त हासिल हुई है|
FY 2017-18 की आखिरी तिमाही में कंपनी के कुल 10,01,469 वाहन बिके थे।
FY 2018-19 की तीसरी तिमाही में Bajaj Auto के घरेलू बाजार में कुल 6,44,093 मोटरसाइकिल्स बिके |
FY 2017-18 की आखिरी तिमाही में कंपनी की कुल 4,66,431 बाइक्स बिकीं थी|
FY 2018-19 की तीसरी तिमाही में Bajaj Auto कुल 4,24,915 वाहनों का निर्यात किया|
पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपने 6,44,093 वाहनों का निर्यात किया था| निर्यात सेक्टर में भी कंपनी ने बड़ा मुनाफा हासिल किया है और यह 23 फीसदी रहा |
अभिषेक
पेश है बेमिसाल बाइक, सुज़ुकी 2019 वी-स्टॉर्म 650XT
शानदार फीचर्स के साथ आ रही हैं Mahindra XUV 300
अपने पसंद की Wagon R का चुनाव
रहें हर खबर से अपडेट, ‘टैलेंटेड इंडिया’ के साथ| आपको यहां मिलेंगी सभी विषयों की खबरें, सबसे पहले| अपने मोबाइल पर खबरें पाने के लिए आज ही डाउनलोड करें Download Hindi News App और रहें अपडेट| ‘टैलेंटेड इंडिया’ की ख़बरों को फेसबुक पर पाने के लिए पेज लाइक करें – Talented India News
