शेयर बाज़ार में पिछले दो दिनों से तेज़ी नज़र आ रही है, जो तीसरे दिन भी बरकरार रही| आज सेंसेक्स 150.57 अंकों की तेजी के साथ 35,929.64 पर बंद हुआ और निफ्टी 53.95 अंकों की तेजी के साथ 10,791.55 पर बंद हुआ| आज बाज़ार की शुरुआत भी तेज़ी के साथ ही हुई थी| सेंसेक्स सुबह 245.81 अंकों की तेजी के साथ 35,929.64 पर खुला था|
आज यानी गुरुवार को रिज़र्व बैंक के नए गवर्नर शक्तिकान्त दास ने सभी हितधारकों को साथ लेकर चलने की बात कही है, जिससे वित्तीय कंपनियों के शेयरों में तेजी दर्ज की गई| विश्लेषकों ने कहा कि रुपए में सुधार और अन्य एशियाई बाजारों के सकारात्मक संकेतों से भी निवेशकों की धारणा को बल मिला|
आज मारुति, बजाज फिनसर्व, हीरो मोटो और इंडिया बुल्स हाउसिंग में सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिली| वहीं आइशर मोटर्स, टीसीएस, यूपीएल और एस बैंक के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई| यस बैंक के शेयर में बोर्ड की बैठक समाप्त होने के बाद सबसे अधिक छह प्रतिशत की गिरावट आई| बैंक ने कहा कि उसने चेयरमैन पद के उम्मीदवार का चयन कर लिया है और अब इस पर रिजर्व बैंक की अनुमति ली जायेगी|

1 Comment
Pingback: Share Market Review In Hindi 14 December : शेयर बाज़ार समीक्षा 14 Dec