इस सप्ताह के पहले दिन यानी सोमवार को बाज़ार तेजी के साथ बंद हुआ| आज बाज़ार में अच्छा कारोबार हुआ| सेंसेक्स 317 अंक की बढ़त के साथ 35,774.88 पर बंद हुआ वहीं निफ्टी 81.20 अंकों की बढ़त के साथ 10,763.40 पर बंद हुआ| बाज़ार की बढ़त का कारण एशियाई बाजारों के अच्छे प्रदर्शन और यूरोप के मार्केट्स की अच्छी ओपनिंग को बताया गया|
सरकार-आरबीआई की बैठक का सकारात्मक असर
पिछले कई दिनों से सरकार और आरबीआई के बीच विवाद चल रहा था| सोमवार यानी आज हुई बैठक में दोनों पक्षों के बीच कई मुद्दों को लेकर सहमति बनी| सरकार और आरबीआई की सहमति के कारण आज शेयर बाजार के कारोबार में सकारात्मक असर दिखा|
इन शेयरों में दिखा उछाल
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयरों में अडानी ट्रांसमिशन, यस बैंक और रिलायंस इन्फ्रा आदि प्रमुख रहे वहीं आईटीसी, टाटा मोटर्स, इंडसइंड बैंक और वेदांता लिमिटेड में भी तेजी दर्ज की गई|
ये शेयर बंद हुए लाल निशान पर
आज इंडिया बुल्स हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड, गेल, बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक और एसबीआई के शेयर लाल निशान पर बंद हुए| आज अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर तेल की कीमतों में राहत मिली, इससे रुपए को भी मजबूती मिली|
