IPL-12 की नीलामी 18 दिसंबर को राजस्थान के जयपुर में होना है| इस नीलामी के लिए युवराजसिंह भी उपलब्ध हैं| इससे ठीक पहले युवराज ने दमदार पारी खेलकर फ्रेंचाइजी को बता दिया है कि अब भी उनमें दम बाकी है| युवी ने पंजाब की तरफ से तमिलनाडु के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच में 34 गेंदों में 41 रनों की पारी खेली| उन्होंने अपनी पारी के दौरान कुल 8 चौके जड़े|
युवी की यह पारी उन्हें IPL-12 की नीलामी में अच्छी कीमत दिलाने में मदद करेगी| गौरतलब है कि वर्ष IPL 2019 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी मंगलवार को जयपुर में आयोजित होगी| 37 वर्षीय युवी के लिए पिछले वर्ष सिर्फ एक ही फ्रेंचाइजी ने बोली लगाई थी| किंग्स इलेवन पंजाब एकमात्र फ्रेंचाइजी थी, जिसने युवी को उनकी बेस प्राइस पर खरीदा था|
IPL-11 में युवी का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था, जिसके बाद फ्रेंचाइजी ने उन्हें इस वर्ष नीलामी से पहले रिलीज़ करने का फैसला किया| घरेलू क्रिकेट में भी युवी का प्रदर्शन औसत ही रहा और क्रिकेट दिग्गजों की माने तो उम्मीद कम ही थी कि इस साल युवी को कोई खरीदार मिलता, लेकिन तमिलनाडु के खिलाफ खेली गई इस पारी से उन्होंने बता दिया है कि अब भी उनमें दम बाकी है|
2019 आईपीएल के लिए 8 फ्रेंचाइजी कुल 70 खिलाड़ियों को खरीदने के लिए जोर लगाएंगी| 12वें सीजन के लिए 1003 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है, जिसके बाद 346 खिलाड़ियों को नीलामी के लिए चुना गया है| सिक्सर किंग युवराज सिंह ने अपने बेस प्राइज में कटौती की है| युवी ने अपना बेस प्राइज घटाकर एक करोड़ रुपए रखा है| अब देखते हैं कि कौन-सी टीम उन्हें खरीदती है|
IPL-12 नीलामी : इन अफगानियों पर होगी धनवर्षा
Ind vs Aus : टूटा 130 साल पुराना रिकॉर्ड
टीम की घोषणा, दिग्गज शामिल

1 Comment
Pingback: IPL 12 AUCTION 2019 Live Updates : IPL-12 की नीलामी आज जयपुर में