पिछले साल भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी फ़ॉर्मेट से अलविदा कह दिया था| साल 2011 में खेले गए विश्व कप में गंभीर ने मुख्य भूमिका निभाई थी| इसी बीच इस साल इंग्लैंड और वेल्स में होने वाले विश्व कप के लिए गंभीर ने अपनी पसंदीदा टीम (Gautam Gambhir World Cup Squad 2019 ) चुनी है| इस टीम में गंभीर ने एक ऐसे विकेटकीपर का नाम लिया है, जो चौंकाने वाला है|
इस सीरीज से होगी वॉर्नर-स्मिथ की वनडे में वापसी!
गंभीर ने अपनी टीम में बैकअप विकेटकीपर के रूप में दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत दोनों को 16 सदस्यीय टीम से बाहर कर दिया| वहीं गंभीर ने तीसरे स्पिनर के रूप में रविंद्र जडेजा की जगह रविचंद्रन अश्विन तवज्जो दी है| उन्होंने अश्विन को चुनकर सभी को हैरान कर दिया है, क्योंकि अश्विन इन दिनों वनडे क्रिकेट में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं|
इस समय सभी टीमें कलाई के स्पिनरों को अपनी टीम में जगह दे रही हैं और अश्विन एक फिंगर स्पिनर हैं| कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल ने वनडे में शानदार प्रदर्शन किया है, ऐसे में अश्विन का नाम चौंकाने वाला है|
NZ vs BAN : न्यूजीलैंड के 3 खिलाड़ियों ने खेली बड़ी पारी
Gautam Gambhir World Cup Squad 2019 :
केएल राहुल को बताया बैकअप विकेटकीपर
गंभीर ने विकेटकीपर के चुनाव को लेकर भी हैरान किया है और अनुभवी एमएस धोनी के साथ बैकअप विकेटकीपर के रूप में पंत और कार्तिक को जगह नहीं दी है, जबकि दोनों के बीच इस जगह के लिए प्रतिस्पर्धा है| गंभीर को लगता है कि केएल राहुल एक ओपनर और बैक-अप विकेटकीपर दोनों के रूप में टीम में शामिल हो सकते हैं|
गंभीर ने इन गेंदबाजों को टीम में किया शामिल
गंभीर ने मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह को तेज गेंदबाज के रूप में टीम में शामिल किया है| वहीं उन्होंने उमेश यादव को बैकअप पेसर के रूप में टीम में जगह दी है| गंभीर का कहना है कि वर्ल्ड कप बड़ा इवेंट है और इसके लिए भारत को एक बैकअप पेसर को टीम में शामिल करना चाहिए|
2019 वर्ल्ड कप के लिए गंभीर की 16 सदस्यीय टीम
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, हार्दिक पंड्या, विजय शंकर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन और उमेश यादव|
Ind vs Aus 1st ODI Live Streaming : भारत ने दर्ज की शानदार जीत
-ह्रदय
रहें हर खबर से अपडेट, ‘टैलेंटेड इंडिया’ के साथ| आपको यहां मिलेंगी सभी विषयों की खबरें, सबसे पहले| अपने मोबाइल पर खबरें पाने के लिए आज ही डाउनलोड करें Download Hindi News App और रहें अपडेट| ‘टैलेंटेड इंडिया’ की ख़बरों को फेसबुक पर पाने के लिए पेज लाइक करें – Talented India News
