IPL 2019 की नीलामी में यदि किसी खिलाड़ी ने सभी को हैरान किया है तो वे वरुण चक्रवर्ती हैं| अनकैप्ड खिलाड़ी होने के बावजूद उन्हें किंग्स इलेवन पंजाब ने 8.40 करोड़ की मोटी रकम में खरीदा| नीलामी से पहले किसी ने सोचा भी नहीं था कि कोई उन्हें इतनी बड़ी राशि के साथ खरीद सकता है| पंजाब ने उन्हें बेस प्राइस 20 लाख रुपए से 42 गुना ज्यादा कीमत पर खरीदा है|
वरुण का नाम इस साल हुई तमिलनाडु प्रीमियर लीग में चमका था| अपनी टीम मदुरई पैंथर्स को विजेता बनाने में उन्होंने मुख्य भूमिका निभाई थी| तमिलनाडु प्रीमियर लीग के फाइनल में उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 9 रन देकर 2 विकेट लिए थे|
अपनी आर्किटेक्चर की पढ़ाई करने के लिए एक समय क्रिकेट छोड़ देने वाले वरुण को इस समय सबसे बेहतरीन उभरते हुए स्पिनरों में से एक माना जाता है| तमिलनाडु प्रीमियर लीग के अलावा वरुण ने इस वर्ष विजय हजारे ट्रॉफी में तमिलनाडु के लिए 9 मैचों में 22 विकेट झटके थे|
सात तरह की गेंद फेंक सकते हैं वरुण
वरुण को अपनी गेंदबाजी में सात तरह की विविधता वाली गेंदें फेंकने के लिए जाना जाता है और वह गेंदबाजी में ऑफ ब्रेक, लेग ब्रेक, गुगली, कैरम बॉल, फ्लिपर, टॉप स्पिनर और यॉर्कर गेंदों सहित सात वैरिएशंस का इस्तेमाल करते हैं और किसी भी बल्लेबाज के लिए उनकी गेंदों को पढ़ पाना आसान नहीं होता है|
इतनी बड़ी कीमत में बिकने के बाद वरुण ने कहा, “मैं सातवें आसमान पर हूं| कभी यह सोचा भी नहीं था| मुझे लगा था कि कोई बेसप्राइज पर खरीद लेगा| मेरे लिए यह बड़ा मौका है| मैं शब्दों में अपनी खुशी बयान नहीं कर सकता| मैंने आर.अश्विन जैसे खिलाड़ियों से बहुत कुछ सीखा है, जो किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान हैं| मैं अंतरराष्ट्रीय सितारों से काफी कुछ सीख सकता हूं ताकि बेहतर क्रिकेटर बन सकूं|”
देखें IPL 12 नीलामी के टॉप-10 मंहगे खिलाड़ी
नीलामी से जुड़े 5 और धमाकेदार खिलाड़ी
IPL 12 नीलामी : किस टीम के पास हैं कितने करोड़

1 Comment
Pingback: Latest Sports News In Hindi : सिक्का नहीं बल्कि बल्ला उछालकर टॉस किया