भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली इस समय सुर्ख़ियों में बने हैं| इस बार वे अपने खेल की वजह से नहीं बल्कि व्यवहार की वजह से चर्चा में हैं| भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट में 146 रनों से बड़ी हार का सामना करना पड़ा था| पर्थ टेस्ट के दौरान कोहली और ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन के बीच कई बार तकरार देखने को मिली| इसकी सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना भी हुई|
भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी बिशनसिंह बेदी ने भी कोहली के व्यवहार की आलोचना की है| कोहली को लेकर बेदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मैं सोच रहा हूं कि यदि विराट कोहली हमारे समय पर खेल रहे होते और ऐसा ही व्यवहार करते तो क्या होता? उनके ऊपर तो कई बार इंक्वायरी और कार्रवाई भी होती| कोहली के पास अब भी समय है सुधर जाएं और और एक सौहार्दपूर्ण क्रिकेट खेलें|
इसी के साथ मिशेल जॉनसन ने भी विराट कोहली को लेकर टिप्पणी की है| ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा कि विराट ने पर्थ में जैसी हरकत की है, वह दर्शाती है कि भारतीय कप्तान असभ्य और मूर्ख हैं| जॉनसन ने फॉक्स स्पोर्ट्स में अपने कॉलम में लिखा, मैच खत्म होने पर आपके अंदर एक-दूसरे की आंखों में आंखें डालकर, हाथ मिलाकर यह कहने की हिम्मत होनी चाहिए कि बढ़िया खेल हुआ|
उन्होंने लिखा, “विराट कोहली मैच खत्म होने पर टिम पेन के साथ ऐसा नहीं कर पाए| उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान से हाथ तो मिलाया, लेकिन वे पेन से आंखें नहीं मिला पाए| मेरी नजर में यह असभ्यता है|”
स्मिथ ने विराट कोहली को बताया सुपरस्टार
विराट कोहली ने तोड़ा सचिन तेंडुलकर का रिकॉर्ड, बने सबसे तेज़ 10 हजारी…
विराट कोहली के 24वें शतक ने बना दिए कई सारे रिकॉर्ड

2 Comments
Pingback: Naseeruddin Shah Today Controversial Statement : नसीरुद्दीन शाह का विवादित बयान
Pingback: Big Bash League 2018 Latest Updates: महिला क्रिकेट इतिहास का दूसरा सबसे तेज़ शतक