भारत बनाम बांग्लादेश दूसरा टी-20 (Ind vs Ban 2nd T-20) मुकाबला राजकोट में खेला गया| भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया| बांग्लादेश टीम शुरुआत तो शानदार रही, लेकिन वह अपनी इस तेजी को बरकरार नहीं रख पाई| भारतीय फिरकी के सामने बल्लेबाजों ने अपने घुटने टैक दिए (Rishabh Pant Video)| बांग्लादेश ने भारत को 153 रनों का लक्ष्य दिया जिसे भारत ने 2 विकेट के नुकसान पर बेहद ही आसानी से हासिल कर लिए (Cricket News)| दिल्ली में खेले गए पहले मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा था| इस हार से भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने काफी कुछ सीखा, लेकिन विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का हाल अब भी वैसा का वैसा ही है| वे अब भी लगातार गलती पर गलती किए जा रहे हैं|
Ind vs Ban : रोहित ने जड़े 6 छक्के, बने 4 धांसू रिकॉर्ड
https://twitter.com/CricketVideos15/status/1192449889046675457
पहले मैच में उन्होंने कई सारी गलतियां की, जिन्हें रोहित शर्मा ने माफ़ कर दिया, सोचा की पंत (Rishabh Pant Video) अभी युवा हैं, लेकिन दूसरे टी-20 में उन्होंने जो गलती की उसे माफ़ नहीं किया जा सकता| दरअसल, स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल के पहले ओवर की तीसरी गेंद पर बांग्लादेशी बल्लेबाज लिटन दास (Liton Das) ने क्रीज से बाहर निकलकर बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया| लिटन दास लाइन से काफी आगे निकल गए थे| पंत (Rishabh Pant) के पास उन्हें स्टंप आउट करने का पूरा मौक था, उन्होंने गेंद पकड़कर स्टंपिंग कर दी है|
दूसरा टी-20: रोहित ने रचा इतिहास
Rishabh Pant with the Gloves continues to dominate #India itself!
What a joke!
Totally unprofessional!#IndvsBan #BANvIND #INDvBAN pic.twitter.com/Y73BCgzppB— BlueCap ?? (@IndianzCricket) November 7, 2019
इसके बावजूद भी बल्लेबाज को आउट नहीं दिया गया| पंत (Rishabh Pant) ने स्टंप आउट करने में बड़ी भूल कर दी| उन्होंने गेंद को स्टाम्प के आगे पकड़ा, जिस वजह से थर्ड एम्पायर ने इस गेंद को नो बॉल करार दिया और बल्लेबाज को जीवनदान मिल गया| चहल की अगली गेंद पर लिटन दास (Liton Das) ने चौका लगाकर भारतीय टीम को पंत की गलती का एहसास दिलाया|
The Hitman's having a great time out there in his 100th T20I.
Brings up a brilliant FIFTY off 23 deliveries ?? pic.twitter.com/dRkdgOZE2U
— BCCI (@BCCI) November 7, 2019
गौरतलब है कि, बांग्लादेश टीम ने भारत को जीत के लिए 154 रनों को लक्ष्य दिया, जिसे भारतीय टीम ने महज 15.3 ओवर में ही हासिल कर लिया| रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बल्ले से 85 रनों की ताबड़तोड़ पारी देखने को मिली| अपनी पारी के दौरान रोहित ने 6 छक्के पर 6 चौके जड़े| इस धमाकेदार पारी के लिए उन्हें (Rohit Sharma) मैन ऑफ़ द मैच भी चुना गया|
राजकोट टी-20 में बनेगा 200+ स्कोर, देखें स्टेडियम का रिकॉर्ड
-Hriday Kumar
