आईपीएल 11 में इस बार कई दिग्गज बल्लेबाजों के बल्ले से बड़ी पारियां देखने को मिल रही हैं| वहीं अब अच्छा प्रदर्शन कर रहे बल्लेबाजों में ऑरेंज कैप पाने की होड़ मच गई है| फिलहाल चेन्नई सुपरकिंग्स के अंबाती रायुडु ऑरेंज कैप पाने की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं| इस लीग में चार मैच खेलने वाले क्रिस गेल भी टॉप-10 बल्लेबाजों की सूची में हैं|
इस सूची में चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान विराट कोहली छठे और एबी डिविलियर्स दूसरे स्थान पर हैं| आइए, एक नजर डालें ऑरेंज कैप की रेस में आगे चल रहे टॉप-10 बल्लेबाजों पर|
ऑरेंज कैप की रेस में आगे हैं ये टॉप-10 बल्लेबाज
1.अंबाती रायुडु (चेन्नई सुपरकिंग्स): 6 मैच- 283 रन
2.एबी डिविलियर्स (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर): 6 मैच-280 रन
3.लोकेश राहुल (किंग्स इलेवन पंजाब): 7 मैच-268 रन
4.केन विलियम्सन (सनराइजर्स हैदराबाद): 6 मैच- 259 रन
5.क्रिस गेल (किंग्स इलेवन पंजाब): 4 मैच- 252 रन
6.विराट कोहली (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर): 6 मैच- 249 रन
7.श्रेयस अय्यर (दिल्ली डेयरडेविल्स):7 मैच- 244 रन
8.संजू सैमसन (राजस्थान रॉयल्स): 6 मैच-239 रन
9.सूर्यकुमार यादव (मुंबई इंडियंस): 6 मैच-230 रन
10.ऋषभ पंत (दिल्ली डेयरडेविल्स): 7 मैच-227 रन

Comment