फीफा विश्वकप 2018 का आगाज़ 14 जून से रूस के मॉस्को में खेले गए मुकाबले से हो चुका है| इस महाआयोजन का समापन 15 जुलाई को होगा| इस वर्ष विश्वकप में 32 टीमें हिस्सा ले रही हैं| इस विश्वकप के विजेता को लेकर सभी की टिप्पणी अलग है| किसी के नज़रिये से अर्जेंटीना यह खिताब जीतेगी तो कुछ जर्मनी और अन्य टीमों के जीतने की बात कह रहे हैं| इसी बीच रूस के एक पालतू बिल्ले ने भी विश्वकप के विजेता की भविष्यवाणी की है|
Like many soccer fans this summer, Achilles the cat is scouting teams and preparing to pick the 2018 #WorldCup champion pic.twitter.com/57BAj8uquT
— Reuters (@Reuters) June 9, 2018
रूस के सेंट पीटर्सबर्ग के म्यूज़ियम में रहने वाले इस बिल्ले का नाम ‘अकीलिस’ है, जो बहरा है| उद्घाटन मैच से पहले ‘अकीलिस’ ने बताया है कि इस बार यह खिताब मेजबान रूस के नाम रहेगा| अब बिल्ले की भविष्यवाणी कितनी सही है, यह तो 15 जुलाई को होने वाले फाइनल मुकाबले से ही पता चलेगा|
गौरतलब है कि 21वें फुटबॉल विश्वकप का आयोजन रूस के 11 शहरों के 12 स्टेडियम में होगा| विश्वकप 2018 में 32 टीमों को 8 ग्रुप में बांटा गया है| इन टीमों के बीच कुल 64 मुकाबले खेले जाएंगे|

Comment