5 मैचों की टेस्ट सीरीज़ से पहले भारतीय टीम एसेक्स के खिलाफ अभ्यास मैच खेल रही है| इस अभ्यास मैच के पहले दिन भारतीय टीम की शुरुआत कुछ ख़ास नहीं रही, लेकिन बाद में कप्तान कोहली, दिनेश कार्तिक, केएल राहुल और मुरली विजय के अर्धशतकों की मदद से टीम ने वापसी की| एक समय भारत ने अपने 3 विकेट महज 44 रन पर गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद भारत ने इन टॉप चार बल्लेबाजों के अर्धशतकों की मदद से बड़ा स्कोर खड़ा कर लिया|
टेस्ट सीरीज़ से पहले बुधवार को भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री ने 4 दिन के अभ्यास मैच को 3 दिन का बनाने को लेकर नाराज़गी जाहिर की है| वहीं अभ्यास मैच को तीन दिन का करने पर एसेक्स प्रबंधन ने कहा कि अधिक गर्मी की वजह से अभ्यास मैच को 4 से 3 दिन किया गया| रवि शास्त्री ने संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा कि वर्तमान टीम शिकायत करने में विश्वास नहीं रखती और इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की संभवत: कठिन सीरीज़ के दौरान अपने प्रदर्शन के लिए मुश्किल परिस्थितियों का बहाना नहीं बनाएगी|
शास्त्री ने कहा, ““मेरा सिद्धांत साफ है। आपके देश में मैं सवाल नहीं करता और मेरे देश में आप सवाल नहीं करना| मैंने मैदानकर्मियों से कहा कि घास रहने दो और कुछ भी हटाओ नहीं| इस दौरे में आप किसी भी समय भारतीय टीम को पिच या परिस्थितियों लेकर बहाना बनाते हुए नहीं देखोगे|””
शास्त्री ने कहा, ““हम जहां भी जाते हैं, वहां अपने प्रदर्शन पर गर्व महसूस करते हैं और हम विश्व में विदेशी दौरे पर सबसे अच्छा व्यवहार करने वाली टीम बनना चाहते हैं| यह भारतीय टीम शिकायत करने वाली आखिरी टीम होगी, इसलिए मैं इसे साफतौर पर स्पष्ट करना चाहता हूं|””
शास्त्री ने यहां की पिच के बारे में कहा, “”इस पिच पर अच्छी घास है| मैदानकर्मियों ने कहा कि क्या आप चाहते हैं कि इससे घास हटाई जाए, मैंने कहा, कतई नहीं| यह आपका एकाधिकार है| आप विकेट तैयार करते हो और हम खेलते हैं इसलिए जब आप हमारे देश आओगे तो आप पिचों को लेकर कोई सवाल नहीं कर सकते|”

1 Comment
Pingback: इंग्लैंड टीम में बड़े खिलाड़ी मौजूद, कैसे जीतेगा भारत? - Talentedindia