साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ पहले टेस्ट (First Test) मैच का दूसरा दिन भी भारतीय टीम के नाम रहा| पहले मयंक अग्रवाल (Mayank Agrawal Double Century) ने दोहरा शतक जमाया और फिर रविचंद्रन अश्विन (2 विकेट) और जडेजा (1 विकेट) की जोड़ी ने अफ्रीका को शुरुआती झटके दिए| विशाखापत्तनम में खेले जा रहे इस मैच में दूसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक अफ्रीका का स्कोर 39 रनों पर 3 विकेट है (Mayank Agarwal)| बता दें भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 502 रनों पर अपनी पारी को घोषित कर दिया|
मयंक अग्रवाल का दोहरा शतक, दिग्गज खिलाड़ी की बराबरी
साउथ अफ्रीका को फॉलो ऑन का ख़तरा
That will be Stumps on Day 2. Ashwin & Jadeja help #TeamIndia pick 3. SA will continue on 39/3 on Day 3 #INDvSA @Paytm pic.twitter.com/Yn4E3a7i8l
— BCCI (@BCCI) October 3, 2019
शुरुआती विकेट जल्दी गिरने की वजह से अब साउथ अफ्रीका पर फॉलो ऑन का ख़तरा मंडरा रहा है| यदि भारतीय टीम ने अफ्रीका को 300 रनों से पहले आउट कर दिया तो वह उसे फॉलो ऑन दे सकती है, जिसकी वजह से अफ्रीका को दोबारा बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में आना होगा|
क्यों भारतीय टीम ने लगाया ऐसा स्टीकर, जानें वजह
मयंक ने जड़ा दोहरा शतक
That will be Tea on Day 2 of the 1st Test.#TeamIndia 450/5
Updates – https://t.co/67i9pBSlAp #FreedomSeries #INDvSA pic.twitter.com/jcCkq3qvlB
— BCCI (@BCCI) October 3, 2019
भारतीय टीम के युवा सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank Agrawal Double Century) अपने करियर का पहला दोहरा शतक लगाया, जिसके बाद उनकी काफी चर्चा हो रही है| दोहरा शतक जड़कर मयंक अग्रवाल (Mayank Agrawal) ने भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) की बराबरी कर ली है| वे देश के सिर्फ दूसरे बल्लेबाज हैं, जिसने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दोहरा शतक जमाया है|
तीसरा वनडे : गुणाथिलाका ने जड़ा कराची में शतक, पाकिस्तान…
Hitman's innings comes to an end. He departs after a brilliant knock of 176 ??@Paytm #INDvSA pic.twitter.com/jGasM8S9ET
— BCCI (@BCCI) October 3, 2019
मयंक ने 200 रन बनाने के लिए 358 गेंदों का सामना किया. अग्रवाल ने अपनी पारी में 22 चौके और पांच छक्के जमाए| मैच के दूसरे दिन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के पास भी दोहरा शतक लगाने का अच्छा मौका था, लेकिन वे इस आंकड़े को छूने में कामयाब नहीं हो पाए| रोहित की पारी 176 रनों पर समाप्त हुई| केशव महाराज (Keshav Maharaj) ने उनका विकेट लिया| रोहित और मयंक के अलावा चेतेश्वर पुजारा 6, कप्तान विराट कोहली 20, अजिक्य रहाणे 15, हनुमा विहारी 10 और रिद्दिमान साहा 21 रन बनाकर आउट हुए| वहीं जडेजा 30 और अश्विन 1 रन बनाकर नाबाद लौटे|
-Hriday Kumar
