दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रीलंका (SL vs NZ 1st Test Match) की टीम ने जीत दर्ज कर ली है| रविवार यानी मैच के अंतिम दिन श्रीलंका की टीम (Sri Lanka Cricket Team) ने इस मुकाबले को अपने नाम किया और सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल की| इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 249 रन बनाए थे|
स्टीव स्मिथ की चोट के बाद क्रिकेट नियमों में बड़ा बदलाव!
Sri Lanka complete a record chase at Galle to take a 1-0 lead in the #SLvNZ series and collect 60 points in the ICC World Test Championship #WTC21
NZ 249 & 285 v SL 267 & 268/4 (D Karunaratne 122, L Thirimanne 64, A Mathews 28*) SL won by 6 wickets! pic.twitter.com/ybeRXMDszy
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) August 18, 2019
इसके जवाब में श्रीलंका टीम ने अपनी पहली पारी में 267 रन बनाए| श्रीलंका टीम को 18 रनों की बढ़त मिली, जिसके बाद न्यूजीलैंड की टीम ने अपनी दूसरी पारी में 285 रन बनाए और श्रीलंका को जीत के लिए 268 रनों का लक्ष्य दिया| इस लक्ष्य को श्रीलंका की टीम ने पांचवें दिन 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया और 6 विकेट से यह मैच अपने नाम किया|
कप्तान बने मैन ऑफ द मैच
श्रीलंका टीम के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने (Dimuth Karunaratne) को शतकीय पारी खेलने के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया| उन्होंने दूसरी पारी में 243 गेंदों का सामना करते हुए 122 रनों की शानदार पारी खेली| वहीं लहिरु थिरिमने ने 163 गेंदों का सामना करते हुए 64 रन बनाए|
आर्चर के कारण खतरे में स्मिथ का करियर, टीम से छुट्टी!
पॉइंट टेबल (Point Table) में सबसे उपर श्रीलंका
यह मुकाबला जीतने के बाद श्रीलंका वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप की पॉइंट टेबल (ICC World Test Championship Point Table) में पहले स्थान पर पहुँच गई है| यह मैच जीतने पर श्रीलंका को 60 अंक मिले हैं| वहीं 24 अंकों के साथ ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरे स्थान पर बनी हुई है| श्रीलंका की जीत से पहले ऑस्ट्रलिया पहले स्थान पर थी|
श्रीलंका को क्यों मिले 60 अंक
विराट कोहली को पाकिस्तानी आतंकियों से ख़तरा!
श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज 2 मैचों की खेली जा रही है| आईसीसी ने सीरीज में मैचों की संख्या के अनुसार अंको का बंटवारा किया है| यह सीरीज मैचों की है इसलिए एक मैच जीतने वाली टीम को 60 अंक मिलेंगे| यदि तीन मैचों की सीरीज खेली जाती है तो एक मैच जीतने पर टीम को 40 अंक, चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाती है तो एक मैच जीतने पर टीम को 30 अंक और यदि सीरीज में 5 मैच खेले जाएंगे तो एक मैच जीतने पर टीम को 24 अंक मिलेंगे| यही वजह है कि पहला मैच जीतने के बाद श्रीलंका को 60 अंक दिए गए हैं|
