अंतर क्रिकेट परिषद (ICC) ने बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib al Hasan Ban) पर बैन लगाने का फैसला लिया है| ICC के भ्रष्टाचार-रोधी संहिता के उल्लंघन के तीन आरोपों को स्वीकार करने के बाद यह फैसला लिया गया है| शाकिब पर 2 साल के लिए बैन लगाया गया है| उन्हें फिक्सिंग की पेशकश की गई थी, लेकिन उन्होंने इसकी जानकारी बोर्ड और आईसीसी को नहीं दी|
Read the full media release here ➡️ https://t.co/oNrhhE33NH pic.twitter.com/2gFpBStSd3
— ICC (@ICC) October 29, 2019
बैन लगने के बाद शाकिब अल हसन (Shakib al Hasan Ban) ने कहा, “मुझे बेहद दुख है कि जिस खेल से मैं प्यार करता हूं उस पर प्रतिबंध लगा दिया गया है, लेकिन मैं पूरी तरह से अपनी गलती को स्वीकार करता हूँ| दुनियाभर के अधिकांश खिलाड़ियों और प्रशंसकों की तरह मैं भी चाहता हूं कि क्रिकेट एक भ्रष्टाचार मुक्त खेल हो और मैं ICC ACU टीम के साथ अपने शिक्षा कार्यक्रम का समर्थन करने और युवा खिलाड़ियों को सुनिश्चित करने के लिए काम करने के लिए उत्सुक हूं|”
आईसीसी के जनरल मैनेजर एलेक्स मार्शल ने कहा, “शाकिब अल हसन एक उच्च अनुभवी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर है| उन्होंने कई शिक्षा सत्रों में भाग लिया है और संहिता के तहत अपने दायित्वों को जानते हैं| उन्हें इसके बारे में जानकारी देना चाहिए थी| शाकिब ने अपनी त्रुटियों को स्वीकार किया है और जांच में पूरी तरह से सहयोग किया है| उन्होंने भविष्य की शिक्षा में वफ़ादारी इकाई की सहायता करने की पेशकश की है, ताकि युवा खिलाड़ियों को उनकी गलतियों से सीखने में मदद मिल सके| मैं इस प्रस्ताव को स्वीकार करके खुश हूं|”
मुश्किल में बांग्लादेश
शाकिब (Shakib al Hasan Ban) पर बैन लगने के बाद अब बांग्लादेश की टीम मुसीबत में फंसती हुई नजर आ रही है| नवम्बर में टीम को भारत दौरा करना है और इससे पहले शाकिब पर बैन लगना ख़तरे की घंटी है| बिना शाकिब के बांग्लादेश टीम भारत के सामने टिक नहीं पायेगी| विश्व कप 2019 में वे बांग्लादेश की और से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे थे| उनके बिना टीम का भारत दौरा काफी कठिन होने वाला है|
-Hriday Kumar
