भारतीय टीम के स्टार सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट्स से संन्यास ले लिया है| गौतम गंभीर ने संन्यास की घोषणा एक वीडियो जारी करते हुए की| उनके संन्यास के बाद सभी क्रिकेटप्रेमियों के साथ सचिन तेंदुलकर और शाहरुख़ खान भी भावुक हो गए| गंभीर ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अपने नेतृत्व में किंग खान की टीम कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) को दो बार चैम्पियन बनाया है| संन्यास के ऐलान के बाद केकेआर के मालिक शाहरुख खान ने गौतम गंभीर के नाम का एक खास संदेश दिया है|
शाहरुख खान ने गंभीर के संन्यास के बाद अपने कप्तान को एक खास सलाह देते हुए ट्वीट किया| प्यार और नेतृत्व के लिए शुक्रिया मेरे कप्तान| आप एक विशेष व्यक्ति हैं, अल्लाह आपको हमेशा खुश रखें और आपको थोड़ा ज्यादा मुस्कुराना चाहिए|”
@GautamGambhir Thank u for the love & leadership my Captain.U r a special man and may Allah always keep & happy…& u should smile a bit more
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) December 4, 2018
गंभीर ने वर्ष 2011 में केकेआर का हाथ थामा था और उसे 2012 और 2014 में अपनी कप्तानी में दो बार चैंपियन बनाया| शाहरुख़ खान के अलावा क्रिकेट के महानतम खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने भी गंभीर के संन्यास को लेकर ट्वीट किया है| सचिन ने ट्वीट करते हुए लिखा, “शानदार करियर पर बधाई गौतम गंभीर| आप विशेष प्रतिभा थे और विश्वकप फाइनल्स में हमारी जीत में आपकी गंभीर भूमिका थी| नेपियर में आपके साथ बल्लेबाजी करना बहुत विशेष रहा| परिवार और दोस्तों के साथ अपनी दूसरी पारी का आनंद लीजिए|”
Congratulations @GautamGambhir on a glorious career. You were a special talent and had a Gambhir role in our win in the World Cup finals. Batting with you at Napier was extra special. Enjoy your second innings with family and friends! pic.twitter.com/dNpyNfbLe6
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) December 5, 2018
पूर्व भारतीय खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने गंभीर के साथ फोटो शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा, “यह एक शानदार सफर रहा है| देश ने आपके साथ कुछ यादगार पल जिए हैं| आपने जिस तरह से खेल को खेला, आप उस पर काफी गर्व महसूस कर सकते हैं|”
It’s been a great journey. Some memorable moments which the country lived with you, you can be very proud of how you played the game, will always remain Unbeaten @GautamGambhir !#ThankYouGautamGambhir pic.twitter.com/q5noANmgLX
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) December 4, 2018
Video: गौतम गंभीर के ये बड़े कीर्तिमान हमेशा रहेंगे याद
किन्नर के वेश में गौतम गंभीर की Photo Viral
Video: गौतम गंभीर के ये बड़े कीर्तिमान हमेशा रहेंगे याद
