क्रिकेट जगत के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ट्विटर पर कुछ ऐसी गलती कर बैठे, जिसकी वजह से उन्हें अपना ट्वीट डिलीट करना पड़ा| दरअसल, हाल ही में साइना नेहवाल और पारुपल्ली कश्यप शादी के बंधन में बंधे हैं| इस नवविवाहित जोड़े को सचिन ने भी हार्दिक बधाई दी| सचिन ने अपने बधाई ट्वीट में कश्यप की जगह गलती से किदांबी श्रीकांत की तस्वीर शेयर कर दी थी| इसके बाद फैंस ने सचिन को उनकी गलती बताई और फिर उन्होंने अपने ट्वीट को डिलीट किया|
अपनी गलती का एहसास होते ही सचिन ने फिर से नया ट्वीट जारी किया|
Heartiest congratulations to @NSaina & @parupallik on their wedding. Have a happy married life! Wish you all the very best. May God bless you with the best partnership of your life. pic.twitter.com/HLxvLOImUL
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) December 14, 2018
वर्ष 2012 के लंदन ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीत चुकीं साइना ने शुक्रवार को कश्यप के साथ शादी की| इससे पहले खबर आई थी कि दोनों 16 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधेंगे, लेकिन दोनों स्टार खिलाड़ियों ने दो दिन पहले ही शादी करके फैंस को सरप्राइज़ दे दिया|
गौरतलब है कि शादी की चर्चा से पहले 28 साल की साइना और 32 वर्षीय कश्यप ने कभी भी अपने रिश्ते के बारे में सार्वजनिक तौर पर कुछ नहीं कहा और अपने रोमांस की अटकलों को कई बार खारिज भी किया, लेकिन बाद में खबर आई कि दोनों लम्बे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं| इस बीच वर्ष 2012 लंदन ओलंपिक के दौरान पहली बार इसकी सार्वजनिक चर्चा शुरू हुई थी, लेकिन फिर भी इन दोनों ने इस बारे में सार्वजनिक तौर पर कभी कोई बयान नहीं दिया|
हार्दिक पंड्या का तूफ़ान
LIVE Score : मजबूत स्थिति में भारत
पाकिस्तानी खिलाड़ियों में छाया शोक

1 Comment
Pingback: ये रहे WWE के सबसे ताकतवर रेसलर - Talentedindia