तीसरे और अंतिम मुकाबले में भारतीय टीम को बड़ी हार का सामना करना पड़ा| न तो टीम के बल्लेबाज़ों ने अच्छा प्रदर्शन किया और न ही गेंदबाज़ों ने| इस तरह भारतीय टीम ने इस सीरीज़ को गवां दिया| इंग्लैंड ने तीन वन-डे मैचों की सीरीज़ को 2-1 से अपने नाम किया| अंतिम मैच में इंग्लैंड की टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट से इस मैच को जीत लिया| पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 256 रन बनाए| इस लक्ष्य को इंग्लैंड की टीम ने 45वें ओवर में ही हासिल कर लिया|
रोहित शर्मा हुए ट्रोल
लीड्स के हेंडिंग्ले में भारत की बल्लेबाज़ी निराशाजनक रही| रोहित शर्मा ने भारतीय क्रिकेटप्रेमियों को काफी निराश किया| रोहित ने 18 गेंदों में 2 रन बनाए, जिसके बाद सोशल मीडिया पर क्रिकेटप्रेमियों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया| एक यूज़र ने रोहित के बारे में लिखा कि रोहित चीनी आइटम की तरह हैं, चले तो चांद तक नहीं तो रात तक|
https://twitter.com/SirJadejaaaa/status/1019192421962469376
Rohit Sharma: I am an opener. My job is to just open the innings and go back.
— Keh Ke Peheno (@coolfunnytshirt) July 17, 2018
https://twitter.com/careless981/status/1019192553101406208
इंग्लैंड की ओर से रूट ने 120 गेंदों में 100 रनों की पारी खेली| कप्तान इयॉन मॉर्गन ने 108 गेंदों में 88 रन बनाए| बल्लेबाज़ी के साथ भारत की गेंदबाज़ी भी बेहद शर्मनाक रही| पिछले दो मैचों में विकेट लेने वाले कुलदीप यादव के हाथ एक भी विकेट नहीं लगा|
विराट ने तोड़ा रिकॉर्ड
भारत की बल्लेबाजी की बात की जाए तो टीम की ओर से कप्तान कोहली ने सर्वाधिक 71 रन बनाए| इसी के साथ उन्होंने एबी डिविलियर्स का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया| भारतीय टीम के कप्तान के रूप में एक दिवसीय मैचों में उन्होंने 3000 रन बना लिए हैं| यह उपलब्धि उन्होंने महज 52 मैचों में हासिल की| साउथ अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी एबी डिविलियर्स को कप्तान के रूप में इस आंकड़े को छूने के लिए 60 पारियां लगी थीं|
