भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने रांची में जारी सीरीज के तीसरे और अंतिम मैच में ताबड़तोड़ पारी खेली और अपने टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक जमाया| उन्हीं की इस पारी के दम पर भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी को 9 विकेट के नुकसान पर 497 रनों पर घोषित किया| रोहित ने 255 गेंदों का सामने करते हुए 212 रनों की पारी खेली| इसी के साथ उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के महान खिलाड़ी सर डॉन ब्रैडमैन के 71 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया है|
रोहित शर्मा घरेलू मैदान पर टेस्ट क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ औसत से रन बनाने वाले क्रिकेटर बन गए हैं| उन्होंने सर डॉन ब्रैडमैन को पीछे छोड़ दिया है| रोहित की घरेलू मैदान पर 10 या उससे ज्यादा की पारियों में अब टेस्ट औसत 99.84 हो गई है| वहीं, ब्रैडमैन की घरेलू मैदान पर टेस्ट क्रिकेट में औसत 98.22 थी| हिटमैन अब तक घरेलू मैदान पर 18 पारियों में 1298 रन बना चुके हैं|
अफ्रीका पस्त
That moment when you pick up your first Test wicket.
Shahbaz Nadeem, welcome to Test cricket ?? pic.twitter.com/nk43i8o1Ee
— BCCI (@BCCI) October 21, 2019
पिछले 2 मुकाबलों की तरह भारतीय टीम ने टेस्ट सीरीज के तीसरे और अंतिम मुकाबले में भी अपनी पकड़ मजबूत कर ली है| तीसरे दिन का पहला सेशन ख़त्म होने तक अफ्रीका 126 रनों पर 6 विकेट खो चुकी है| एक बार फिर से अफ्रीका पर फॉलो-ऑन का खतरा मंडरा रहा है| टीम इंडिया आज अफीका को कम स्कोर पर ऑल आउट कर दोबारा टीम को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित कर सकती है| भारतीय गेंदबाज उमेश यादव-जडेजा 2-2 और मोहम्मद शमी-शाहबाज़ नदीम 1-1 विकेट अपने नाम कर चुके हैं|
दोनों टीमें इस प्रकार हैं :
भारत :विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, शाहबाज नदीम, उमेश यादव और मोहम्मद शमी|
दक्षिण अफ्रीका :फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), डीन एल्गर, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), जुबैर हमजा, टेम्बा बावुमा (उप कप्तान), हेनरिक क्लासेन, जॉर्ज लिंडे, डेन पीट, कगीसो रबादा, एरिक नॉर्टजे और लुंगी एंगिडी|
-Hriday Kumar
