भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया एडिलेड टेस्ट मैच का तीसरा दिन समाप्त हो गया है| तीसरा दिन खत्म होने तक भारतीय टीम 151 रनों पर 3 विकेट खो चुकी है| इसी के साथ भारतीय टीम के विकेटकीपर ऋषभ पंत ने एक शानदार रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है| मुकाबले के दौरान पंत ने 6 कैच लपके और इसी के साथ उन्होंने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्रसिंह धोनी का रिकॉर्ड तोड़ दिया|
दरअसल 10 वर्ष पहले धोनी ने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट मैच की एक पारी में 5 कैच लिए थे| वहीं पंत ने 6 कैच पकड़ कर धोनी के 10 वर्ष पुराने रिकॉर्ड को तोड़कर एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया| इसके अलावा पंत, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किसी टेस्ट की एक पारी में 6 कैच लेने वाले दुनिया के केवल छठे विकेटकीपर हैं| ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे अधिक 7 कैच लेने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के रिडली जैकब्स के नाम है| जैकब्स ने मेलबर्न में साल 2000 में सात कैच पकड़े थे|
ऑस्ट्रेलिया में भारतीय विकेटकीपर
ऋषभ पंत (ऐडिलेड, 2018)- 6 कैच
एमएस धोनी (पर्थ, 2008)- 5 कैच
एमएस धोनी (मेलबर्न, 2014)- 4 कैच, एक स्टंप आउट
गौरतलब है कि, भारतीय टीम की पहली पारी 250 रनों पर सिमट गई थी| इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 235 रनों पर सिमट गई और भारतीय टीम ने 15 रनों की लीड हासिल कर ली| वहीं भारतीय टीम दूसरी पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाकर 166 रनों की लीड हासिल कर चुकी है|
टीम की घोषणा, दिग्गज शामिल
ऑस्ट्रेलिया को लगी हार की आहट!
कोलकाता पुलिस को भाए पुजारा

1 Comment
Pingback: गंभीर ने अंतिम पारी में किया कमाल - Talentedindia