इंदौरियों पर क्रिकेट का खुमार चढ़ना शुरू हो गया है| किंग्स इलेवन पंजाब की टीम के 4 खिलाड़ी शुक्रवार को इंदौर पहुंच चुके हैं| जल्द ही वे शहर के होलकर स्टेडियम में अभ्यास करना शुरू कर देंगे| अपने दूसरे घरेलू मैदान में किंग्स इलेवन पंजाब 4 मई को राजस्थान के साथ मुकाबला खेलेगी| आईपीएल 11 में अब तक पंजाब का प्रदर्शन शानदार रहा है| पंजाब ने अब तक लीग के एक सीजन में कुल सात मुकाबले खेले हैं, जिनमें टीम ने 5 मुकाबलों में जीत दर्ज की है|
टॉस निभाएगा अहम भूमिका
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि क्रिकेट में टॉस बेहद महत्वपूर्ण होता है, वैसे ही इंदौर में होने वाले मुकाबलों में भी टॉस टीम की जीत की नींव रखेगा| होलकर स्टेडियम में अब तक का रिकॉर्ड है कि जिस भी टीम ने यहां लक्ष्य का पीछा किया है, जीत भी उसी टीम को मिली है यानी जो टीम पहले टॉस जीतेगी वही मुकाबले की बॉस होगी| अब तक इंदौर में आईपीएल के कुल 5 मुकाबले हुए हैं|
इंदौर में आईपीएल मैचों के परिणाम
13 मई 2011 : किंग्स इलेवन ने कोच्चि टस्कर्स को 7 गेंद शेष रहते 6 विकेट से हराया|
15 मई 2011 : कोच्चि टस्कर्स ने राजस्थान रॉयल्स की पारी को 97 पर समेटा और 7.2 ओवरों में 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया|
8 अप्रैल 2017 : किंग्स इलेवन ने राइजिंग पुणे सुपरजाएंट को 6 विकेट से पराजित किया|
10 अप्रैल 2017 : किंग्स इलेवन पंजाब ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु को 8 विकेट से हराया|
20 अप्रैल 2017: मुंबई इंडियंस ने पंजाब को 8 विकेटों से रौंदा। 199 रनों का लक्ष्य आसानी से हासिल कर इस मैदान का सर्वोच्च स्कोर बनाया|
