आईपीएल 11 का आगाज बहुत ही रोमांचक हुआ है| लीग के पहले तीन मुकाबलों में दर्शकों को काफी चौके और छक्के देखने को मिले| आईपीएल में आज खेले जाने वाले मैच की बात करें तो, आज सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला होगा| उम्मीद है कि दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर हो सकती है|
दोनों टीमों के कप्तानों में हुआ था बदलाव
बॉल टैम्पिरंग मामले में दोषी पाए जाने के बाद स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर को बीसीसीआई ने आईपीएल से बाहर कर दिया था| सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी वार्नर करने वाले थे, उनकी जगह अजिंक्य रहाणे को टीम का कप्तान चुना गया| वहीं राजथान रॉयल की कप्तानी स्मिथ करने वाले थे, अब उनकी जगह केन विलियम्सन टीम की कमान संभालेंगे|
कौन किस पर भारी?
- राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद में खेले गए कुल 30 मैचों में से 20 में जीत हासिल कर हैदराबाद का पलड़ा भारी है|
- इस मैदान पर खेले गए अपने 4 मैचों में से राजस्थान ने 2 मैच जीते हैं|
- सनराइजर्स हैदराबाद ने इस मैदान पर खेले गए आखिरी 13 में से 10 मैच जीते हैं|
इन खिलाड़ियों पर होगी नजर
सनराइजर्स हैदराबाद के शिखर धवन इस समय अच्छी लय में हैं| वहीं एलेक्स हेल्स भी टी20 क्रिकेट के सबसे तूफानी बल्लेबाजों में से एक हैं| इनके अलावा टीम में मनीष पाण्डेय, कप्तान विलियम्सन और यूसुफ पठान पर सभी की निगाहें होंगी| वहीं गेंदबाजों में सभी की नजरें तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और अफगानिस्तान के युवा स्पिनर राशिद खान पर होंगी|
यदि राजस्थान टीम के खिलाड़ियों की बात करें तो कप्तान अजिंक्य रहाणे अपने जलवे दिखा सकते हैं| वहीं जोस बटलर और हेनरिक क्लासेन भी मैदान में खूब चौके और छक्के बटोरतें हैं| राजस्थान के पास आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी बेन स्टोक्स भी हैं| सभी की नजरें उन पर होंगी| वहीं राजस्थान के पास 11.50 करोड़ में बिके सबसे मंहगे गेंदबाज जयदेव उनादकट भी हैं|
आज का मुकाबला रात 8 बजे से राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद में खेला जाएगा|
