भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू ने चीन में खेले जा रहे बीडब्ल्यूएफ (BWF) वर्ल्ड टूर फाइनल्स में अपनी जगह पक्की कर ली है| शुक्रवार को खेले गए क्वार्टर फाइनल में पीवी सिंधू ने यूएस की झांग बेईवेन को मात देकर सेमीफाइनल में जगह बनाई| उन्होंने झांग बेईवेन को 21-9, 21-15 से मात दी| अब सेमीफाइनल में सिंधू का मुकाबला शनिवार को थाईलैंड की रतचानोक इंतानोन से होगा।
वर्ल्ड टूर फाइनल्स में शानदार फॉर्म में चल रही पीवी सिंधू इससे पहले अकाने यामागुची और दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी ताई यु जिंग को हरा चुकी हैं| सिंधू ने गुरुवार को ताई यु जिंग को 14-21 21-16 21-18 से हराते हुए इस खिलाड़ी के खिलाफ चली आ रही अपनी लगातार छह पराजय का सिलसिला तोड़ा था|
पीवी सिंधू ने झांग के खिलाफ शानदार शुरुआत करते हुए पहले सेट में 4-0 की बढ़त बना ली| हालांकि झांग ने जोरदार वापसी करते हुए 5 अंक जुटाए और स्कोर 5-6 कर दिया, लेकिन सिंधू ने झांग की सर्विस तोड़ते हुए 11-8 से बढ़त बना ली| इसके बाद सिंधू ने जबर्दस्त प्रदर्शन करते हुए लगातार 6 अंक जुटाए और स्कोर 17-8 हो गया और फिर उन्हें 21-9 से पहले सेट जीतने में देर नहीं लगी|
दूसरे सेट में भी सिंधू ने जोरदार शुरुआत करते हुए 4-0 की बढ़त ले ली| इसके बाद हालांकि झांग ने फिर से वापसी करते हुए स्कोर 4-6 कर दिया और स्कोर 9-11 किया, लेकिन सिंधू ने बढ़त बनाए रखी और पहले 13-9 और फिर 18-12 की बढ़त लेते हुए अंत में 21-15 से सेट और मैच दोनों अपने नाम कर लिया और सेमीफाइनल में इंतानोन से भिड़ंत पक्की कर ली|
Japan Open: पीवी सिंधू और प्रणॉय के साथ बड़ा उलटफेर
सिंधू ने लिखा इतिहास,साइना को मिला कांस्य
साइना नेहवाल की शादी तय, इस दिन होगी शादी

1 Comment
Pingback: Mother Of Akmal Brothers Passes Away अकमल की मां का इंतकाल