पाकिस्तान के लेग स्पिनर यासिर शाह ने गुरुवार को अबू धाबी टेस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दौरान 82 वर्ष पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है| यासिर शाह ने मैच के चौथे दिन न्यूजीलैंड के बल्लेबाज विलियम सॉमरविले को एलबीडब्ल्यू आउट करते हुए इतिहास रच दिया| यासिर टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज़ 200 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं| इससे पहले यह रिकॉर्ड क्लेरी ग्रिमेट के नाम था, जिन्होंने 82 वर्ष पहले 36 मैचों में यह कारनामा किया था|
Meet the magician! Fastest to 2⃣0⃣0⃣ wickets in Test cricket. Congratulations #YasirShah pic.twitter.com/D5s9VWGYHE
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) December 6, 2018
सबसे तेज़ 200 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज
यासिर शाह – 33 टेस्ट
क्लेरी ग्रिमेट – 36 टेस्ट
रविचंद्रन अश्विन – 37 टेस्ट
डेनिस लिली – 38 टेस्ट
वकार यूनिस – 38 टेस्ट
डेल स्टेन – 39 टेस्ट
अबू धाबी टेस्ट मैच शुरू होने से पहले यासिर को यह रिकॉर्ड तोड़ने के लिए 5 विकेट की ज़रूरत थी| उन्होंने 32 टेस्ट मैचों में 195 विकेट अपने नाम किए थे| इस टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 3 विकेट अपने नाम किए थे| फिर मैच के तीसरे दिन दूसरी पारी में एक और विकेट लेते हुए अपने विकेटों की संख्या 199 तक पहुंचा दी थी| इसके बाद चौथे दिन उन्होंने विलियम सॉमरविले को आउट कर यह उपलब्धि हासिल की|
2 मई 1986 को पाकिस्तान के खैबर पख्तूनवा में जन्मे यासिर शाह दाएं हाथ के लेग ब्रेक गेंदबाज हैं| उन्होंने अपना वनडे और टी-20 डेब्यू वर्ष 2011 में किया था| वहीं उन्होंने टेस्ट डेब्यू वर्ष 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दुबई में किया| सिर्फ चार सालों में ही उन्होंने अपनी गेंदबाजी से यह इतिहास कायम कर दिया|
यासिर शाह ने तोड़ा 82 साल पुराना रिकॉर्ड
यासिर तोड़ेंगे 82 साल पुराना रिकॉर्ड
पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया पर दर्ज की बड़ी जीत
