न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज के अंतिम मुकाबले में पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा | पांचवें दिन पाकिस्तान की टीम 156 रनों पर सिमट गई और न्यूजीलैंड की टीम ने इस मुकाबले को 123 रनों से अपने नाम कर लिया | इस सीरीज के बाद अब पाकिस्तान की टक्कर साउथ अफ्रीका की टीम से होगी, जिसके लिए टीम की घोषणा की जा चुकी है|
अफ्रीका के खिलाफ शुरू होने वाले तीन टेस्ट मैचों के दौरे के लिए 16 सदस्यीय टीम में शुक्रवार को तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर को शामिल किया | सरफराज अहमद टीम की अगुवाई करेंगे जो 26 दिसंबर से सेंचुरियन में पहले टेस्ट के साथ दौरे की शुरुआत करेगी |
एक नजर पाकिस्तान की टीम पर
सरफराज अहमद (कप्तान), इमाम उल हक, फखर जमां, शान मसूद, अजहर अली, हैरिस सोहेल, असद शफीक, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, यासिर शाह, शदाब खान, मोहम्मद अब्बास, हसन अली, मोहम्मद आमिर, फहीम अशरफ, शाहीन शाह अफरीदी |
सीरीज हारने के बाद बोले कप्तान
न्यूजीलैंड से करारी हार मिलने के बाद कप्तान सरफराज अहमद का गुस्सा टीम के बल्लेबाजों पर दिखा | उन्होंने कहा कि हमारी बल्लेबाजी असफल रही | इस वजह से हम इस सीरीज को हार गए | हमारे निचलेक्रम के बल्लेबाजों ने काफी संघर्ष किया | पिछले 4-5 टेस्ट मैचों में हमें पांचवे दिन हार मिली है | टेस्ट मैच को अंतिम दिन कैसे खेलना है, इसके लिए भी हमें तैयारी करना है | इस हार को भुलाकर हम साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीत के इरादे से उतरेंगे |
Ind vs Aus : टूटा 130 साल पुराना रिकॉर्ड
Video : भारतीय गेंदबाजों ने उड़ाए होश
IPL नीलामी : जानें खिलाड़ियों का बेस प्राइस

2 Comments
Pingback: Live Cricket Score, India vs Australia 1st Test: छा गए ऋषभ पंत , तोड़ा धोनी का रिकॉर्ड
Pingback: Indian Cricketer Gautam Gambhir : गंभीर की अंतिम पारी