हाल ही में पाकिस्तान की टीम ने साउथ अफ्रीका का दौरा किया था| यह दौरा पाकिस्तान के लिए बेहद निराशाजनक रहा था| इस दौरे पर पाकिस्तान को टेस्ट सीरीज में 3-0, वनडे सीरीज में 3-2 और टी-20 सीरीज में 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था| वहीं अब पाकिस्तान की टक्कर ऑस्ट्रेलिया से होगी| दोनों टीमों के बीच 5 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी| हाल ही में इस कार्यक्रम की घोषणा की गई है|
पाकितान बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज (Pak vs Aus ODI Series 2019)
पहला मैच, 22 मार्च
दूसरा मैच, 24 मार्च
तीसरा मैच, 27 मार्च
चौथा मैच, 29 मार्च
अंतिम मैच 31 मार्च
ये सभी मुकाबले संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में खेले जाएंगे| पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुरुआती दो मैच शारजाह में, तीसरा मैच अबुधाबी में और आखिरी दो मैच दुबई में खेले जाएंगे|
इससे पहले पीसीबी ने ऑस्ट्रेलिया को पांच मैचों की सीरीज के शुरुआती दो मैच पाकिस्तान में खेलने का निमंत्रण दिया था, जिससे वे देश में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी सुनिश्चित कर सके| हालांकि ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को पाकिस्तान का दौरा करने से मना कर दिया| ऑस्ट्रेलिया ने सुरक्षा करणों से 1998 के बाद पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है|
गौरतलब है कि, श्रीलंकाई टीम की बस पर 2009 में हुए आतंकवादी हमले के बाद अंतरराष्ट्रीय टीमें पाकिस्तान में खेलने से इनकार करती रही हैं| पाकिस्तान ने पिछले दो वर्षों में पाकिस्तान सुपर लीग के दो सत्र के फाइनल के साथ देश में विश्व एकादश, श्रीलंका और वेस्टइंडीज की टीमों के खिलाफ मैचों का आयोजन किया|
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान का दौरा करने से मना कर दिया, जिसके बाद यूएई में यह सीरीज खेली जाएगी|-ह्रदय
IND vs NZ, 3rd T-20 : भारतीय टीम में सकते हैं दो बड़े बदलाव
रहें हर खबर से अपडेट, ‘टैलेंटेड इंडिया’ के साथ| आपको यहां मिलेंगी सभी विषयों की खबरें, सबसे पहले| अपने मोबाइल पर खबरें पाने के लिए आज ही डाउनलोड करें Download Hindi News App और रहें अपडेट| ‘टैलेंटेड इंडिया’ की ख़बरों को फेसबुक पर पाने के लिए पेज लाइक करें – Talented India News