भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाज की फिरकी से मैदान में कई बल्लेबाज डरते हैं| उन्होंने अपनी गेंदबाजी से कई खिलाड़ियों को परेशान किया है| मैदान में अपनी गेंदबाजी से खिलाड़ियों के मन में अपना खौफ पैदा करने वाले भज्जी असल जीवन में काफी डरपोक हैं| हाल ही में नेहा धूपिया के शो ‘नो फिल्टर नेहा’ में उन्होंने यह खुलासा किया| उन्होंने बताया कि उन्हें सबसे ज्यादा किस चीज़ से डर लगता है|
This bowler is so baller 😎🤑… catch the unstoppable @harbhajan_singh on #nofilterneha season 3 only on @Saavn co produced by @BigGirlPvtLtd 🔥🤩… listen here 👂👉 https://t.co/mYeAihPw5W pic.twitter.com/J9FZ8aR9FV
— Neha Dhupia (@NehaDhupia) November 27, 2018
हरभजन सिंह ने खुलासा करते हुए बताया कि उन्हें हवाई सफर से डर लगता है| भज्जी ने बताया कि जब भी मैं फ्लाइट में होता हूं, तब मुझे डर लगता है| मुझे फ्लाइट फोबिया है हालांकि अब धीरे-धीरे यह कम होने लगा है| भज्जी ने कहा कि ऐसी ही फीलिंग मुझे तब आती है, जब मैं लिफ्ट में होता हूं, मुझे लगता है कि यदि लिफ्ट रुक जाए और मैं उसमें अकेला रह जाऊंगा तो क्या होगा| भज्जी को झूले से भी डर लगता है|
इसके अलावा भज्जी ने अभिनेत्री गीता बसरा के साथ लव स्टोरी के बारे में भी खुलकर बात की| उन्होंने बताया कि भारतीय टीम के 2011 विश्वकप जीतने के बाद वे पहली बार गीता से मिले थे और फिर दोनों की दोस्ती हो गई| दोस्ती के बाद धीरे-धीरे दोनों में बात होने लगी और फिर प्यार हो गया|
फिलहाल भज्जी लम्बे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं| हरभजन ने अपना अंतिम अंतरराष्ट्रीय टी 20 मुकाबला 3 मार्च 2016 को खेला था| वहीं भज्जी ने आखिरी टेस्ट मैच अगस्त 2015 में और आखिरी वनडे मैच 25 अक्टूबर 2015 को खेला था| उन्होंने 103 टेस्ट मैचों में 417 और 236 वनडे मैचों में 236 विकेट लिए हैं|
देश की राजनीति पर हरभजन का हमला
मेसी ने उड़ाई हरभजन की नींद
IPL 2019 : रिटेन/रिलीज़ किए खिलाड़ियों की सूची
