18 अक्टूबर 2020 को आईसीसी टी-20 विश्व कप का आगाज़ होने वाला है| इस टूर्नामेंट में विश्व की 16 टीमें हिस्सा लेने जा रही हैं| टी-20 की टॉप 10 टीमों को टूर्नामेंट में सीधे एंट्री मिली, जबकि अन्य 6 टीमें को क्वालीफाइंग टूर्नामेंट के जीत दर्ज करने के बाद एंट्री मिली| बुधवार को क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में ओमान और स्कॉटलैंड ने जीत दर्ज कर इस टूर्नामेंट में अपनी जगह पक्की की| ओमान पहली बार आईसीसी का कोई विश्व कप टूर्नामेंट खेलने उतरेगा| इससे पहले न्यू पापुआ गिनी, आयरलैंड, नीदरलैंड्स, और नामीबिया टी-20 विश्वकप 2020 में अपनी जगह बना चुकी हैं|
स्कॉटलैंड बनाम यूएई
स्कॉटलैंड और यूएई के बीच खेले गए इस मैच में स्कॉटलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया| टीम निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 198 रन बना पाई| इसके जवाब में यूएई की टीम 108 रनों पर ही ऑल आउट हो गई और स्कॉटलैंड ने 90 रनों से यह मुकाबला जीत लिया| स्कॉटलैंड की और से जॉर्ज मुन्से ने 65 और रिची बेरिंगटन ने 48 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली|
ओमान बनाम हांगकांग
ओमान और हांगकांग के बीच दुबई में खेले गए मुकाबले में ओमान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया| ओमान की बल्लेबाजी निराशाजनक रही| टीम के शीर्ष व मध्यक्रम के छह बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार करे बिना आउट हो गए| एक छोर पर सलामी बल्लेबाज जतिंदर सिंह टिके रहे| उन्होंने 50 गेंदों पर नाबाद 67 रनों की पारी खेल डाली| ओमान ने लड़खड़ाते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 134 रन बना दिए|
यह आसन सा लक्ष्य हांगकांग के लिए ओमान के गेंदबाजों ने काफी कठिन बना दिया| टीम के 5 विकेट 18 रनों पर ही गिर गए थे| हांगकांग की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर सिर्फ 122 रन बना पाई और ओमान ने 12 रन से मैच जीतकर टी-20 विश्व कप का टिकट हासिल कर लिया|
ये हैं टी20 विश्व कप 2020 की सभी 16 टीमें
- भारत
- पाकिस्तान
- इंग्लैंड
- दक्षिण अफ्रीका
- ऑस्ट्रेलिया
- न्यूजीलैंड
- श्रीलंका
- अफगानिस्तान
- बांग्लादेश
- वेस्टइंडीज
- न्यू पापुआ गिनी
- आयरलैंड
- नीदरलैंड्स
- स्कॉटलैंड
- नामीबिया
- ओमान
-Hriday Kumar
