न्यूजीलैंड के ख़तरनाक गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट और टिम साउदी की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 104 रनों पर ऑलआउट कर दिया| क्राइस्टचर्च में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में श्रीलंका के 4 बल्लेबाज महज 51 रनों पर ऑल आउट हो गए थे| इसके बाद एंजलो मैथ्यूज और रोशन सिल्वा ने पारी को संभालने की कोशिश की| इसके बाद ट्रेंट बोल्ट और टिम साउदी की ख़तरनाक गेंदबाजी देखने को मिली|
ट्रेंट बोल्ट ने इसके बाद श्रीलंका के किसी भी बल्लेबाज को टिकने नहीं दिया| 15 गेंदों पर श्रीलंका के 6 विकेट गिर गए| ट्रेंट बोल्ट ने इतनी जबदस्त गेंदबाजी की कि श्रीलंकाई टीम के आखिरी चार बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल पाए| बोल्ट की आखिरी 15 गेंदों पर नज़र डालें तो वे क्रमश: इस तरह थीं- W 4 0 W 0 0 0 W W 0 W 0 0 0 W| बोल्ट ने रोशन सिल्वा, निरोशन डिक्वेला, दिलरूवान परेरा, सुरंगा लकमल, दुश्मंता चामीरा और लाहिरू कुमारा को अपना शिकार बनाया|
A stunning spell from Trent Boult to wrap up the Sri Lankan innings!
W 4 . W . . . W W . W . . . W#NZvSL https://t.co/GWDkmrCTIj pic.twitter.com/YrKffQpn8X
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 26, 2018
178 पर सिमट गई थी न्यूजीलैंड की टीम
इससे पहले सुरंगा लखमल की आक्रामक गेंदबाजी की बदौलत ‘बॉक्सिंग डे’ टेस्ट के पहले दिन न्यूजीलैंड की पूरी टीम 178 रनों पर सिमट गई थी| लकमल ने 54 रन देकर पांच विकेट लिए| लाहिरू कुमारा ने 49 रन देकर तीन विकेट और परेरा ने 13 रन देकर एक विकेट लिया था| न्यूजीलैंड की ओर से रॉस टेलर ने 27, वटलिंग ने 46 और साउदी ने 68 रनों की पारी खेली|
चौथी बार हुआ ऐसा
टेस्ट क्रिकेट में इतिहास में यह चौथा मौका है, जब किसी टीम के नंबर 8,9,10 और 11 के बल्लेबाज खाता नहीं खोल सके| सबसे पहले 1994 में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच ऐसा हुआ था, जबकि 2005 में लॉर्ड्स में एक बार फिर यही टीमें आमने-सामने थीं| तीसरी बार साल 2013 वेलिंगटन टेस्ट में न्यूजीलैंड और विंडीज की टीम के बीच ऐसा हुआ था|
पाकिस्तानी खिलाड़ी ने की डेल स्टेन की धुलाई
पुजारा ने शतक से बना डाले ये 5 कीर्तिमान
LIVE Ind vs Aus Day 2: दूसरे दिन का खेल खत्म
रहें हर खबर से अपडेट, ‘टैलेंटेड इंडिया’ के साथ| आपको यहां मिलेंगी सभी विषयों की खबरें, सबसे पहले| अपने मोबाइल पर खबरें पाने के लिए आज ही डाउनलोड करें Download Hindi News App और रहें अपडेट| ‘टैलेंटेड इंडिया’ की ख़बरों को फेसबुक पर पाने के लिए पेज लाइक करें – Talented India News
