साउथ अफ्रीका की महिला टीम इस समय भारत दौरे पर है| दोनों देशों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज शुरू हो गई है| आज यानी 9 अक्टूबर को बड़ोदरा में खेले गए इस मैच में भारतीय टीम जीत दर्ज कर 3 मैचों की इस सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली| भारत ने 8 विकेट से यह मुकाबला जीता| इसी के साथ टीम की कप्तान मिताली राज ने एक ख़ास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया|
मिताली ने रचा इतिहास

भारत के लिए अब तक 204 वनडे मैच में खुल चुकी मिताली ने 26 जून 1999 में आयरलैंड के खिलाफ अपने वनडे करियर की शुरुआत की थी और अब वह 50 ओवर के इस करियर में 20 साल और 105 दिन पूरे कर चुकी हैं| वह दो दशकों तक वनडे क्रिकेट खेलने वाली एकमात्र महिला क्रिकेटर बन गई हैं| मिताली के नाम वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक मैच खेलने का रिकॉर्ड है|
200 से ज्यादा वनडे मैच खेलने वाली वे एकमात्र महिला खिलाड़ी हैं| उनके बाद इंग्लैंड की कार्लोट एडवर्ड हैं, जिन्होंने 191 वनडे खेले हैं| वहीं भारत की ही झूलन गोस्वामी तीसरे स्थान पर हैं उन्होंने अब तक 178 मुकाबले खेले हैं| पूर्व कप्तान मिताली ने 10 टेस्ट और 89 टी-20 मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है| उन्होंने पिछले महीने ही टी-20 से अचानक संन्यास लिया है|
कैसा रहा पहला वनडे
That is a wrap from Vadodara – #TeamIndia win the 1st ODI by 8 wickets ???? #INDvSA pic.twitter.com/lgtoTEGKt7
— BCCI Women (@BCCIWomen) October 9, 2019
इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया| भारतीय टीम की शानदार गेंदबाजी के सामने अफ्रीका की बल्लेबाज टिक नहीं सकी और टीम 164 रनों पर ऑल हो गई| इस लक्ष्य को भारतीय टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 42वें ओवर में ही हासिल कर लिया|
-Hriday Kumar
