साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल की शानदार बल्लेबाजी देखने को मिली थी| वहीं अब विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) में भी उनका शानदार प्रदर्शन जारी है| कर्नाटक और छत्तीसगढ़ के बीच इस टूर्नामेंट का सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया, जो लोकेश राहुल, देवदत्त और मयंक अग्रवाल की पारी के दम पर कर्नाटक ने अपने नाम किया|
India vs Bangladesh Test Match : 50 रुपए में भारत-बांग्लादेश मैच के टिकट
Vijay Hazare Trophy: Tamil Nadu To Face Karnataka In Summit Clash https://t.co/jvqKD8oc5B pic.twitter.com/dGoixVnZTU
— SportsGridUK (@Sportsgriduk) October 23, 2019
केएल राहुल ने 111 गेंदों पर 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 88 रन बनाए, जबकि देवदत्त ने नाबाद 92 रन बनाए| वहीं मयंक अग्रवाल ने 33 गेंदों का सामना करते हुए 47 रन बनाए| अपनी पारी के दौरान उन्होंने 3 चौके और 4 छक्के जड़े (Vijay Hazare Trophy)| उनका स्ट्राइक रेट 142.42 का रहा|
इस मैच में कर्नाटक ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया, लेकिन कर्नाटक की बेहतरीन गेंदबाजी के आगे छत्तीसगढ़ की टीम बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पाई (Cricket News)| छत्तीसगढ़ की टीम सिर्फ 223 रनों का स्कोर ही बना सकी| इस लक्ष्य को कर्नाटक ने बड़ी आसानी के साथ 40 ओवर में ही हासिल कर लिया| कर्नाटक ने यह मुकाबला 9 विकेट से अपने नाम किया|
अध्यक्ष बनने के बाद धोनी पर गांगुली का बड़ा बयान…
छत्तीसगढ़ की तरफ से अमनदीप खारे ने सबसे ज्यादा 78 रन की पारी खेली, जबकि सुमीत रुईकर ने 40 रन बनाए| टीम के कप्तान हरप्रीत सिंह ने 25 रन की पारी खेली| कर्नाटक की तरफ से वी कौशिक ने चार, रोनित मोरे, अभिमन्यु मिथुन और कृष्णप्पा गौतम ने दो-दो सफलता हासिल की| विजय हजारे ट्रॉफी 2019 का फाइनल मुकाबला कर्नाटक और तमिलनाडु के बीच खेला जाएगा| 25 अक्टूबर यानी कल यह मैच खेला जाएगा|
बांग्लादेश के खिलाफ भारत की टीम, बड़े बदलाव..!
-Hriday Kumar
