सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स (IPL 2019 Match 8 SRH vs RR) के बीच आज आठवां मुकाबला खेला जाएगा| सनराइजर्स हैदराबाद ( Sunrisers Hyderabad) को अपने पहले मुकाबले में कोलकाता के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था| इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी भुवनेश्वर कुमार ने की थी| वहीं आज हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम (Rajiv Gandhi International Cricket Stadium) में खेले जाने वाले मुकाबले में हैदराबाद की कमान केन विलियम्सन (Kane Williamson) संभालेंगे| चोट की वजह से वे पिछले मुकाबले का हिस्सा नहीं थे| वहीं राजस्थान (Rajasthan Royals) की बात की जाए तो इस टीम ने भी आईपीएल 12 की शुरुआत हार के साथ की है| टीम को पंजाब के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था| आज दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद है|
RCB vs MI Match 7 : क्यों हारी विराट की टीम, 3 कारण आए सामने
किसकी होगी जीत? (IPL 2019 Match 8 SRH vs RR)
आज के मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम जीत दर्ज कर सकती है| टीम की ओर से केन विलियमसन (Kane Williamson) और डेविड वार्नर (David Warner) बड़ी पारी खेल सकते हैं| वहीं राशिद खान (Rashid Khan) और भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) गेंदबाजी में अपना कमाल दिखा सकते हैं| राजस्थान रॉयल्स की बात की जाए तो जोस बटलर और बेन स्टोक्स (Ben Stokes) बल्लेबाजी में कमाल दिखा सकते हैं| गेंदबाजी में जयदेव उनादकट और जोफ्रा आर्चर अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं|
RCB vs MI Match 7 : नो बाल पर जीती मुंबई, कोहली अंपायर पर भड़के
सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित टीम (Sunrisers Hyderabad Predicted XI)
As we gear up for our first home game let’s look at a few clicks from the #SunRisers training camp yesterday. #OrangeArmy #SRH #VIVOIPL #SunRisersHyderabad #Hyderabad #IPL pic.twitter.com/WolQbJ0lLI
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) March 29, 2019
डेविड वार्नर, रिद्धिमान साहा, केन विलियमसन, मनीष पांडे, विजय शंकर, शाकिब अल हसन, यूसुफ पठान, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा, सिद्दार्थ कौल|
राजस्थान रॉयल्स की संभावित टीम (Rajsthan Royals Predicted Xi)
Opening jodi ho toh aisi! ?
How many runs will these two score tonight? ? #HallaBol #SRHvRR #RR pic.twitter.com/rtzTHISRKq
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) March 29, 2019
जोस बटलर, अजिंक्य रहाणे, संजू सैमसन, स्टीव स्मिथ, बेन स्टोक्स, राहुल त्रिपाठी, के गौतम, श्रेयस गोपाल, जोफ्रा आर्चर, जयदेव उनादकट, धवल कुलकर्णी|
यहां देखें प्रसारण (IPL 2019 Match 8 SRH vs RR Live Streaming)
MATCHDAY #SRHvRR
⏲ 8⃣ PMHumaare pehle away game mein #HallaBol ke liye bas kuch hi ghante baaki hai. Kya tum taiyyar ho? #RR pic.twitter.com/xcU1QeshH3
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) March 29, 2019
सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स (SRH vs RR) के बीच 29 मार्च यानी आज यह मुकाबला रात 8 बजे से हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जाएगा| मैच का लाइव प्रसारण (SRH vs RR Live Streaming) आप अंग्रेजी कमेंट्री के साथ स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स सेलेक्ट 1 और स्टार स्पोर्ट्स सेलेक्ट 1 एचडी पर देख सकते हैं| साथ ही हिंदी कमेंट्री स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी और स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी एचडी पर भी प्रसारित होगी| इसी के साथ आप मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार (IPL 2019 Match 8 SRH vs RR Live Streaming On Hotstar) पर देख सकते हैं|
RCB vs MI Match 7 : आरसीबी को दिया 189 रनों का लक्ष्य
रहें हर खबर से अपडेट, ‘टैलेंटेड इंडिया’ के साथ| आपको यहां मिलेंगी सभी विषयों की खबरें, सबसे पहले| अपने मोबाइल पर खबरें पाने के लिए आज ही डाउनलोड करें Download Hindi News App और रहें अपडेट| ‘टैलेंटेड इंडिया’ की ख़बरों को फेसबुक पर पाने के लिए पेज लाइक करें – Talented India News
