दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया ने आज यानी बुधवार से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आग़ाज़ कर दिया है| यह सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होगी (India vs South Africa 1st Test Match)| विशाखापट्टनम में पहले टेस्ट शुरू हो गया है और भारतीय टीम इस समय मजबूत स्थिति में बनी हुई है| टॉस जीतकर भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया| मयंक अग्रवाल और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भारतीय पारी का आगाज़ किया| दोनों ही बल्लेबाजों में अर्धशतक जमाए और कई सारे रिकॉर्ड बना दिए| इस समय भारतीय टीम बिना कोई विकेट खोए 150 रनों का आंकड़ा पार कर चुकी है|
भारतीय टीम के लिए बुरी खबर, हार्दिक पंड्या अचानक बाहर!
टूटा 47 साल पुराना रिकॉर्ड
That's a 50-run partnership between #TeamIndia openers @mayankcricket & @ImRo45 ??
Live – https://t.co/67i9pBAKIR #INDvSA pic.twitter.com/gfqq9M2vDr
— BCCI (@BCCI) October 2, 2019
मयंक अग्रवाल और रोहित शर्मा की नई टेस्ट सलामी जोड़ी ने पहली बार भारतीय पारी की शुरुआत की और मैदान पर कदम रखते ही 47 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया (India vs South Africa 1st Test Match)| रोहित-मयंक की जोड़ी 47 साल के बाद पहली ऐसी ओपनिंग जोड़ी बनी, जिसने भारतीय जमीन पर पहली बार टेस्ट में पारी ओपन की कमान संभाली है| रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल पहली बार एक साथ बतौर ओपनर खेल रहे हैं|
डेब्यू पर घर और विदेश दोनों क्षेत्रों में 50+ स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी
रुसी मोदी
सुरिंदर अमरनाथ
अरुण लाल
सौरव गांगुली
सुरेश रैना
हार्दिक पांड्या
मयंक अग्रवाल
बाबर ने विराट को पीछे छोड़ा, जानें कौन है वनडे क्रिकेट में बेस्ट
भारत में लगातार छह टेस्ट पारियों में 50+ स्कोर
एवर्टन वीक (नवंबर 1948 – फरवरी 1949)
राहुल द्रविड़ (नवंबर 1997 – मार्च 1998)
एंडी फ्लावर (मार्च 1993 – नवंबर 2000)
रोहित शर्मा (सितम्बर 2016 – अब भी जारी है..)
एक भारतीय जोड़ी के लिए पहली पारी में 100+ ओपनिंग स्टैंड
FIFTY!@ImRo45 brings up his first half-century as a Test opener and his 11th overall.
Live – https://t.co/67i9pBAKIR #INDvSA pic.twitter.com/0MZ0eW7CM4
— BCCI (@BCCI) October 2, 2019
111 ए मांकड़ – एफ इंजीनियर बनाम vs ऑस्ट्रेलिया, कानपुर 1969/70
156 एस गावस्कर – अरुण लाल vs श्रीलंका, चेन्नई 1982
410 वी सहवाग – आर द्रविड़ vs पाकिस्तान, लाहौर 2005/06
153 डब्ल्यू जाफर – दिनेश कार्तिक vs साउथ अफ्रीका, केप टाउन 2006/07
289 एम विजय – एस धवन vs ऑस्ट्रेलिया, मोहाली 2012/13
152 केएल राहुल – पार्थिव पटेल vs इंग्लैड, चेन्नई 2016/17
100* मयंक-अग्रवाल – आर शर्मा vs साउथ अफ्रीका, विजाग 2019/190
IPL 2020 : इस दिन होगी खिलाड़ियों की नीलामी
-Hriday Kumar
