भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट के पांचवे दिन 31 रनों से ऐतिहासिक जीत दर्ज की| इस जीत के बाद भारतीय टीम और कोच रवि शास्त्री काफी खुश नजर आए| इसी ख़ुशी में रवि शास्त्री लाइव शो के दौरान कुछ ऐसा कहे गए कि अब उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है| शास्त्री ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए एक अपशब्द बोल दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है|
"Thoda der ke liye wahan pe goti mooh mein tha"
Listen @RaviShastriOfc #RaviShastri on air LIVE on Tv saying this in the interview today morning.
Once a #Bambaiya always a Bambaiya ????#AUSvIND pic.twitter.com/KKNIyPPKTv— Rahul Sinha (@rahulunplugged) December 10, 2018
गौरतलब है कि रवि शास्त्री अपने बेबाक व विवादित बयानों के लिए पहले भी सुर्खियों में रह चुके हैं, लेकिन इस बार उनके बयान इस अंदाज में वायरल हुए कि कुछ ही घंटों में वह ट्विटर पर टॉप ट्रेंड्स में शामिल हो गए|
अपने बयान में रवि शास्त्री ने कहा, “हम इंग्लैंड में पहला टेस्ट मैच 31 रन से हार गए थे, साउथ अफ्रीका में पहला टेस्ट 60-70 रन से हार गए थे, इसलिए यह बहुत अच्छा अहसास है कि लड़कों ने यहां पहले मैच में ही जीत दर्ज की| जब आप अच्छी शुरुआत करते हो तो भरोसा बढ़ जाता है|”
दूसरे टेस्ट के भारतीय टीम नहीं करेगी अभ्यास!
कोच के बयान के बाद यह उम्मीद भी जताई जा रही है कि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले मैच के लिए अभ्यास नहीं करेगी| अपने बयान में कोच ने कहा, “खिलाड़ियों को आराम करना है, नेट्स को गोली मारिए| आप बस वहां आओ, अपनी उपस्थिति दर्ज कराओ और फिर होटल लौट जाओ| हम जानते हैं कि पर्थ की पिच तेज है, वहां तेज गेंदबाजों को फायदा मिलेगा|”
एडिलेड टेस्ट : भारत ने बनाए 5 बड़े रिकॉर्ड
मनीष पांडे बने ‘द रन मशीन पांडे’
भारत की जीत, बना कैच आउट का अनोखा रिकॉर्ड

1 Comment
Pingback: India vs Australia 2nd Test Perth : पर्थ में भारत-ऑस्ट्रेलिया के रिकॉर्ड