बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जा रहा है| भारतीय टीम ने इस मैच में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है| पहला दिन भारतीय टीम के गेंदबाजों के नाम रहा हो| आर अश्विन (2), इशांत शर्मा (2), उमेश यादव (2) और मोहम्मद शमी (3) की ओर से शानदार गेंदबाजी देखने को मिली (India vs Bangladesh Highlights)| बांग्लादेश की पहली पारी महज 150 रनों पर ही सिमट गई| पहले दिन का खेला ख़त्म होने तक भारतीय टीम एक विकेट के नुकसान पर 86 रन बना चुकी है| भारत अब भी बांग्लादेश से 64 रन पीछे है|
पहला दिन: अश्विन ने कुंबले को पीछे छोड़ा, बांग्लादेश ऑल आउट
रोहित (Rohit Sharma) फ्लॉप
साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने एक दोहरा शतक और 2 शतक जमाए थे| रोहित के इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें ‘मैन ऑफ़ द सीरीज’ चुना गया था, लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने निराश किया| रोहित महज 6 रन बनाकर आउट हो गए (India vs Bangladesh Highlights)| उनके अलावा मयंक अग्रवाल 37 और चेतेश्वर पुजारा 43 रन बनाकर नाबाद है|
Ind vs Ban: भारत पर हार का ख़तरा, देखें रिकॉर्ड
क्या होगी भारत की रणनीति?
A solid 72 run-partnership between Mayank (37*) & Pujara (43*) as #TeamIndia close Day 1 on 86/1 after bowling Bangladesh out for 150.
Scorecard – https://t.co/0aAwHDwHed #INDvBAN pic.twitter.com/q2uhSBW5j3
— BCCI (@BCCI) November 14, 2019
भारत की बल्लेबाजी काफी मजबूत है| मयंक अग्रवाल (Mayank Agrawal) और चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) अभी नाबाद हैं और अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं| इसी के साथ अभी विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रविंद्र जडेजा और रिद्धिमान साहा का मैदान में बल्लेबाजी के लिए आना बाकी है| टीम आसानी कर साथ दूसरे दिन बांग्लादेश पर 300 से ज्यादा रनों की लीड चढ़ा सकती है| तीसरे दिन भारतीय टीम बांग्लादेश को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित कर सकती है| टीम की कोशिश होगी की वह जल्द से जल्द बांग्लादेश को ऑल आउट करे और सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाए|
Indore Test: ऋषभ पंत की छुट्टी, जानें क्या है बांग्लादेश का प्लान
भारत की टीम
मयंक अग्रवाल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, रिद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा|
बांग्लादेश की टीम
इमरुल कायेस, शादमान इस्लाम, मोहम्मद मिथुन, मोमिनुल हक (c), मुशफिकुर रहीम, महमूदुल्लाह, लिटन दास (w), मेहदी हसन, तयाजुल इस्लाम, अबू जैद, एबादत हुसैन|
-Hriday Kumar
