इंग्लैंड में होने वाले आगामी विश्व कप का इंतजार क्रिकेट फैन्स काफी बेसब्री से कर रहे हैं| हाल ही में आईसीसी ने विश्व कप 2019 के पूरे कार्यक्रम की सूची जारी की है| हर बार भारत विश्व कप की शुरुआत पाकिस्तान के साथ करता है, लेकिन इस बार भारत टूर्नामेंट का आगाज़ साउथ अफ्रीका के साथ करेगा| आईसीसी 2019 वर्ल्ड कप का आयोजन इंग्लैंड में 30 मई से 14 जुलाई तक किया जाएगा| 46 दिन तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में 48 मैच खेले जाएंगे|
देखें भारत के मुकाबलों की सूची
पहला मुकाबला : भारत बनाम साउथ अफ्रीका, 5 जून
दूसरा मुकाबला : भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, 9 जून
तीसरा मुकाबला : भारत बनाम न्यूजीलैंड, 13 जून
चौथा मुकाबला : भारत बनाम पाकिस्तान, 16 जून
पांचवां मुकाबला : भारत बनाम अफगानिस्तान, 22 जून
छठा मुकाबला : भारत बनाम वेस्टइंडीज, 27 जून
सातवां मुकाबला : भारत बनाम इंग्लैंड, 30 जून
आठवां मुकाबला : भारत बनाम बांग्लादेश, 2 जुलाई
नौवां मुकाबला : भारत बनाम श्रीलंका, 6 जुलाई
27 साल बाद ऐसा होगा फॉर्मेट
इंग्लैंड और वेल्स में होने वाला विश्व कप 27 वर्ष बाद एक अलग फॉर्मेट के साथ होने जा रहा है| इस बार इस विशाल टूर्नामेंट में कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं| ग्रुप स्टेज में कुल 45 मैच खेले जाएंगे, जिसके बाद दो सेमीफाइनल और फाइनल होगा| इस बार का फॉर्मेट 1992 के वर्ल्ड कप जैसा होगा, जिसमें राउंड रोबिन लीग के आधार पर हर टीम कम से कम एक बार एक-दूसरे से भिड़ेगी, जिसके बाद टॉप-चार टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वॉलिफाई करेंगी|

1 Comment
Pingback: जो रूट की गेंदबाजी से भारत को खतरा! - Talentedindia