भारत बनाम साउथ अफ्रीका (Ind vs SA Test Series) टेस्ट सीरीज का पहला मैच विशाखापत्तनम में जारी है| भारतीय टीम इस मैच में मजबूत स्थिति में बनी हुई है| इस मैच में टीम के सलामी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और मयंक अग्रवाल (Mayank Agrawal) की ओर से शानदार पारी देखने को मिली| रोहित ने 176 रन बनाए तो वहीं मयंक अग्रवाल (Mayank Agrawal) ने 215 रनों की शानदार पारी खेली| वहीं भारतीय और दक्षिण अफ्रीका महिला टीम (Ind vs SA Women T-20I Series) के बीच भी 6 मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज खेली गई|
And that is how you finish in style. 3-0 lead in the series for #TeamIndia. Well done @ImHarmanpreet ??? #INDvSA pic.twitter.com/zDijTlp2yH
— BCCI Women (@BCCIWomen) October 3, 2019
सूरत में खेले गए इस मैच को भारतीय टीम ने अपने नाम किया| सीरीज के अंतिम मुकाबले को भारत ने 5 विकेट से अपने नाम किया और सीरीज में 3-0 अजेय बढ़त बनाई| सीरीज के दो मैच बारिश के कारण धुल गए थे, जिसके बाद पांच मैचों की इस सीरीज को छह मैचों का कर दिया गया|
पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीकी टीम आठ विकेट पर 98 रन ही बना सकी| इस लक्ष्य को भारतीय टीम में 17.1 ओवर में ही हासिल कर लिया| लेग स्पिनर पूनम यादव ने 15 रन देकर एक विकेट लिया| ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा ने दो और बायें हाथ की स्पिनर राधा यादव ने तीन विकेट लिए| कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 32 गेंद में नाबाद 34 रन बनाए| उन्होंने दीप्ति के साथ चौथे विकेट के लिये 50 रन की साझेदारी की|
तीन गेंदों पर गिरे 3 विकेट
साउथ अफ्रीका की पारी में एक समय ऐसा भी आया, जब टीम ने लगातार तीन गेंदों पर तीन विकेट खो दिए| 18 वें ओवर की अंतिम गेंद पर एनी बोश (11) को राधा यादव ने स्मृति मंधाना के हाथों कैच आउट करवा दिया| पारी का आखिरी ओवर दीप्ति शर्मा के हाथों में था| पहली बॉल पर उन्होंने शबनिम इस्माइल (0) को वेदा कृष्णमूर्ति के हाथों कैच आउट करवाया, जबकि अगली गेंद पर लारा गुडबॉल (15) विकेटकीपर तान्या भाटिका के हाथों स्टंप आउट हो गईं|
-Hriday Kumar
